सोनू निगम ने बताया बेंगलुरु कॉन्सर्ट में क्यों रो पड़े थे, जारी किया वीडियो
Sonu Nigam Crying Video: सोनू निगम उनके बेंगलुरु के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका बेंगलुरु कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, शो के आखिर में वह रोते हुए नजर आए। अब खुद सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान अपने रोने का कारण बताया है, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि वह सुर नहीं लगा पाए थे, लेकिन लोगों ने उन्हें जो प्यार दिया उसके लिए वह लोगों का शुक्रियाअदा करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं सोनू निगम कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 3 के गीत मेरे ढोलना को गुनगुना रहे हैं। गीत खत्म होने पर वह रोते हुए नजर आए। खुद सोनू निगम ने बताया है कि वह इस दौरान सुर नहीं लगा पा रहे थे, क्योंकि वह बुरी तरह से थके हुए थे, शारीरिक और मानसिक रूप से थकान ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था। वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि सोनू निगम को अपनी गलती का एहसास हुआ है और वह अपने आप से ही उसके लिए माफी मांग रहे हैं कि वह दोबारा इस तरह की गलती नहीं दोहराएंगे। यही एक बड़े कलाकार की पहचान होती है।
ये भी पढ़ें- 4 बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थी तब्बू, बागबान ठुकराने पर रो पड़ी थी एक्ट्रेस
वीडियो में सोनू निगम ने बताया कि आज बेंगलुरु शो के बाद मुझे समझ आया कि कभी-कभी सुर ना लगे पर ऐसी लौ लग जाती है, ऐसा माहौल बन जाता है कि लोग उसे हाथों हाथ ले लेते हैं। कनेक्ट कर जाते हैं और रो देते हैं। मैंने तय कर लिया था कि मैं शो के लिए नहीं जाऊंगा, क्योंकि मैंने रिहर्सल भी नहीं की थी, लेकिन मैं फिर भी वहां गया, सोचो बिजुरिया जैसे गाने के बाद इतना नाचना गाना चिल्लाना, मैं नहीं गा पाऊंगा, फिर भी गा लिया, अगर गाते-गाते रो देता, गाना पूरा नहीं कर पाता तो लोग सोचते कि सुर छेड़ के गाना पूरा नहीं किया। इस वीडियो पर भी उनके फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि यही एक लीजेंड की पहचान है कि वह खुलेआम अपनी गलतियां भी स्वीकार करता है।