कशिश कपूर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Kashish Kapoor Reaction On Ganpati Visarjan Dhol: ‘बिग बॉस 18’ फेम एक्ट्रेस कशिश कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। मंगलवार, 2 सितंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में कशिश ने गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान ढोल की तेज आवाज पर अपना रिएक्शन दिया और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल, कशिश कपूर ने वीडियो की शुरुआत में कहा कि वह जानती हैं कि उनकी बात सुनकर कई लोग गाली देंगे और उन्हें ट्रोल करेंगे, लेकिन उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह 20वें फ्लोर पर रहती हैं, फिर भी नीचे बज रहे ढोल की आवाज उनके घर के अंदर तक गूंज रही है और उनके सिर में दर्द हो रहा है।
एक्ट्रेस ने सवाल उठाया कि “दूसरों को हरैस करके कौन सी भक्ति होती है? मैं समझती हूं कि गणपति विसर्जन का जुलूस है, मैं भी कई बार शामिल हुई हूं और उस फीलिंग को एंजॉय किया है। लेकिन भाई, ढोल-नगाड़े 15 मिनट, 20 मिनट या एक घंटे तक ठीक हैं, पर जब लगातार साढ़े तीन घंटे तक बजते रहते हैं तो ये हद से ज्यादा हो जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि भगवान बप्पा को खुश करने के लिए इतनी तेज आवाज जरूरी नहीं है। “थोड़ा हिसाब से ढोल बजाओ। अगर वाजिब वॉल्यूम पर बजाओगे तो बप्पा बुरा मान जाएंगे क्या? लॉजिकल और रीजनेबल डेसिबल पर भी भक्ति जताई जा सकती है। सुर और ताल के बिना लगातार ढोल पीटने से लोगों को परेशानी ही होती है।”
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरी Lokah Chapter 1, बेंगलुरु डायलॉग और ड्रग्स सीन पर मचा बवाल, मेकर्स ने मांगी माफी
कशिश कपूर ने अपील की कि भक्तगण इस तरह के शोर से दूसरों को परेशान न करें और भक्ति को शांति और अनुशासन के साथ निभाएं। उन्होंने कहा, “भगवान सब समझते हैं, इसलिए इतना तेज शोर करने की जरूरत नहीं। प्लीज दूसरों को हरैस करना बंद करें।”
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया और कहा कि लगातार कई घंटों तक इतना शोर वाकई सहन करना मुश्किल है। एक यूजर ने लिखा कि “भाई तुममें बहुत गट्स हैं, सच कहा है।” वहीं दूसरी ओर कई लोग उनकी आलोचना भी करने लगे। कुछ ने कहा कि यह भक्तों का भक्ति जताने का तरीका है, जबकि एक यूजर ने तीखा कमेंट करते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र में रहकर गणेश विसर्जन की शिकायत करना ठीक नहीं। ऐसे लोग महाराष्ट्र में रहने लायक नहीं हैं। इसके अलावा अन्य ने कहां कि तुम्हें यहां से निकल जाना चाहिए।”