कशिश कपूर ने सुनाई आपबीती, चोरी की घटना गया है भरोसा
Kashish Kapoor On Theft Incident: कशिश कपूर के घर जब चोरी की घटना हुई तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि जिस कुक को उन्होंने अपने घर में पनाह दी थी उसने ही उसके घर में सेंध लगा दी। जब कुक को उन्होंने रंगे हाथों पकड़ा तो कुक उन्हें डरा धमका कर वहां से भागने में कामयाब भी हो गया।
कशिश कपूर ने बताया कि हालांकि वह कुक अब गिरफ्तार हो चुका है। लेकिन कशिश कपूर का भरोसा पूरी तरह से अब टूट गया है। अपने बुरे अनुभव को वह वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा करते हुए नजर आई हैं। आईए जानते हैं कशिश कपूर ने चोरी की घटना की आपबीती में क्या कुछ कहा है।
चोरी की घटना सुनाते हुए कशिश कपूर का वीडियो
ये भी पढ़ें- नटवरलाल बने खेसारी लाल यादव, नई फिल्म श्री 420 का टीजर जीत रहा फैंस का दिल
कशिश कपूर के घर में था 7 लाख कैश
वीडियो में कशिश कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने घर में करीब 7 लाख रुपए की रकम रखी थी। 10 जुलाई को वह काम के सिलसिले से सिंगापुर जाने वाली थी और उस से ठीक 1 दिन पहले यानी 9 जुलाई को वह पैसा वह अपने मां के अकाउंट में जमा करने वाली थी, लेकिन पैसा जमा करने से पहले जब उन्होंने अपना लॉकर चेक किया, तो उसमें पड़ा लिफाफा खाली मिला। इसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि उनके घर से कुक तुरंत बाहर निकाला था, उन्होंने उसे फौरन रोक दिया वह लिफ्ट में था उसे कशिश ने वापस बुला लिया।
कशिश कपूर को शक था कि कुक ने उनके पैसे चुराए है। कशिश कपूर ने कुक के वापस आने के बाद उनसे पैकेट दिखाने को कहा, वह मना करने लगा, कशिश ने बताया कि फिर मैंने भी जिद की और मैंने उसकी पॉकेट को चेक किया। उसमें 50,000 रुपए दिखाई दिए। मैं जब तक फोन उठाती या कोई और हरकत करती तब तक उसने मुझे दीवार से चिपका दिया था। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि वह मेरे ही घर में मुझे दीवार से चिपकाए खड़ा है। उसने मुझे धमकी दी कि किसी को मत बताना किसी को फोन मत करना। मुझे खुद भी बचना था मैंने कहा ठीक है मेरे घर से निकल जाओ और मुझे दोबारा अपनी शक्ल मत दिखाना, उसके बाद वह वहां से फरार हो गया।
कशिश कपूर ने बताया कि उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से कुक को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तक सिक्योरिटी गार्ड के पास उनका फोन पहुंचा। वह बिल्डिंग से बाहर निकल चुका था। लेकिन कुछ समय के बाद ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया, क्योंकि कशिश कपूर ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस में कर दी थी। कशिश कपूर ने आगे बताया कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों को चोरी की घटना के बारे में जानकारी नहीं दी है, क्योंकि वह उन्हें परेशान नहीं करना चाहती है, लेकिन कशिश कपूर ने बताया कि चोरी की इस घटना की वजह से उनका भरोसा पूरी तरह से टूट चुका है।