कार्तिक आर्यन के बाद विक्रांत मैसी के हाथ लगी दोस्ताना 2
Vikrant Massey In Dostana 2: करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से कार्तिक आर्यन का पत्ता कटने के बाद फिल्म में विक्रांत मैसी की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है कि वह फिल्म निर्माता की पहली पसंद बन गए हैं। करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लालवानी अहम भूमिका में नजर आने वाले थे। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच क्रिएटिव आइडियाज को लेकर विवाद पैदा हो गया था। जिसकी वजह से दोनों के बीच मतभेद आ गया। कार्तिक आर्यन के हाथ से फिल्म चली गई और फिल्म के निर्माण पर भी रोक लग गई थी।
करीब 2 साल के बाद अब दोस्ताना 2 के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है, मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि प्रोडक्शन हाउस रोम कोम को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहा है। लक्ष्य लालवानी फिल्म में बने रहेंगे, जबकि कार्तिक आर्यन की जगह अब विक्रांत मैसी प्रोड्यूसर की पहली पसंद बन गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता को फिल्म के लिए एक ऐसे एक्टर की जरूरत थी, जो केमिस्ट्री और गंभीर किरदार को बखूबी निभा सके, विक्रांत उस किरदार के हिसाब से बिल्कुल सही पसंद हैं।
ये भी पढ़ें- रेड 2 ने रख ली अजय देवगन और बॉलीवुड की लाज, फिल्म 100 करोड़ के क्लब में कब होगी शमिल?
साल 2021 में धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट में यह बताया गया था कि दोस्ताना 2 फिल्म क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से रोक दी गई है। उसके बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच मतभेद की खबरों ने तेजी से सुर्खियां बटोरी थी। समय के साथ दोनों के बीच विवाद खत्म हो चुका है, दोनों अब एक साथ फिल्म करते हुए नजर आ रहे हैं, कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म नागजिला के लिए काम शुरू करने वाले हैं। भले ही दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया और लेकिन दोस्ताना में कार्तिक आर्यन की वापसी नहीं हुई है। धर्मा प्रोडक्शन बनने वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला अगले साल नाग पंचमी पर रिलीज होगी।