
मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अपने बजट का पैसा वसूल कर चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता भूषण कुमार के साथ बनारस घाट पहुंचे हुए हैं. जहां पर उन्होंने बनारस में मौजूद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया और वहां पूजा अर्चना भी की।
कार्तिक आर्यन कि यह फिल्म बड़ी हिट साबित होने वाली है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही यह कहा जा रहा था कि ‘चंदू चैंपियन’ के बाद अब कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ से काफी उम्मीद है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनकी उम्मीद अब पूरी होती नजर आ रही है। फिल्म बड़ी हिट साबित होगी यह कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा का 72 की उम्र में निधन, इतिहास के पन्नों में अमर हुई बिहार कोकिला
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज हुई है और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार के वाराणसी पहुंचने की अगर बात करें तो दोनों ने बनारस के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कार्तिक आर्यन सफेद रंग की शर्ट और हल्के रंग के ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। वही भूषण कुमार ऑरेंज कलर की स्वेटशर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन के माथे पर तिलक लगा हुआ है। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार के साथ मौजूद टीम के बाकी सदस्य भी गंगा आरती में पूरी तरह से लीन दिखाई दिए हैं।






