Karan Kundrra Zareen Khan Party Photos Viral: एक्ट्रेस जरीन खान हाल ही में मुंबई में आयोजित एक खास पार्टी में नजर आईं, जहां उनके साथ अभिनेता करण कुंद्रा भी मौजूद थे। यह पार्टी संजय दत्त के सोलारे रेस्टोरेंट में रखी गई थी। ‘वीर’ फेम जरीन खान ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनका कॉन्फिडेंट अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा था।
करण कुंद्रा ने इस पार्टी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जिनमें जरीन खान के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी नजर आईं। तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, “शानदार रात।” इस पार्टी में एल्विश यादव और जैस्मिन भसीन जैसी अन्य जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।
हालांकि करण कुंद्रा का यह फ्रेंडली अंदाज सोशल मीडिया पर सभी को पसंद नहीं आया। कुछ यूजर्स ने उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पार्टी की एक क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि तेजस्वी का बॉयफ्रेंड हमेशा दूसरी महिलाओं के साथ बिजी रहता है और जरीन के साथ तस्वीरें क्लिक करने की उसकी बेताबी बहुत कुछ बयां करती है।
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि करण कुंद्रा धीरे-धीरे अपने पुराने अवतार में लौटते नजर आ रहे हैं, जहां वह अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखते थे। इस तरह के कमेंट्स के चलते करण और जरीन की दोस्ती भी चर्चा में आ गई।
बता दें कि जरीन खान और करण कुंद्रा की दोस्ती नई नहीं है। दोनों ने साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-रोमांस फिल्म ‘1921’ में साथ काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई थी और तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई।
एक इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया था कि करण कुंद्रा बेहद मजेदार इंसान हैं और शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल हमेशा हल्का-फुल्का रहता था। उन्होंने कहा था कि जैसे ही ‘कट’ कहा जाता, करण तुरंत मजाकिया बातें शुरू कर देते थे, जिससे पूरी टीम का मूड अच्छा हो जाता था।
ये भी पढ़ें- क्या अनीत पड्डा और अहान पांडे हैं एक-दूसरे के बेहद करीब? स्वेटर ने खोली पोल, जानें कीमत
पिछले साल भी जरीन खान करण कुंद्रा की फिल्म ‘लव अधूरा’ की स्क्रीनिंग में उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थीं। हालिया पार्टी को लेकर भले ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हों, लेकिन यह साफ है कि करण और जरीन के बीच एक मजबूत दोस्ती है, जिसे लोग अलग नजरिए से देख रहे हैं।