करण जौहर ने की TVF के राइटर्स की जमकर तारीफ
मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म अग्निपथ के रीमेक का फैसला लेने के पीछे की प्रेरणा और उसके पीछे की कहानी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि असल में, मेरे पिता का दिल टूट गया था जब ‘अग्निपथ’ नहीं चली।
करण जौहर ने आगे बताया था कि भले ही फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, हर किसी ने कहा कि यह अमित जी का बेस्ट परफॉर्मेंस था, और फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यह मेरे पिता के लिए बहुत दुखद था। इसलिए, मैंने सोचा कि उनकी याद में मुझे इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए और उम्मीद थी कि यह अच्छा करेगी। और ऐसा हुआ भी।
अब करण जौहर ने द वायरल फीवर के राइटर्स की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि लेकिन जो TVF है ना, द वायरल फीवर, उनके जो राइटर्स हैं ना, वो कमाल के राइटर्स हैं। वे जमीन से जुड़े हुए, कमर्शियल और मज़ेदार राइटर्स हैं। बहुत अच्छा लिखते हैं। TVF के राइटर्स की ये तारीफ बिल्कुल बनती है, क्योंकि असल में वही इसकी जान हैं, जो हर शो को इतना रियल और कनेक्टिंग बना देते हैं। उनकी कहानियां ऐसी होती हैं कि देखने वाला खुद को उसमें देख पाता है।
इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ है अरुणाभ कुमार का, जो ना सिर्फ TVF के फाउंडर हैं, बल्कि खुद भी कमाल के राइटर हैं। TVF की कई जबरदस्त और चर्चित सीरीज़ उन्हीं की लिखी हुई हैं। उनके लीड करने का अंदाज ऐसा है कि यहां कंटेंट और स्क्रिप्ट सबसे ऊपर रखी जाती है। इसी वजह से TVF का हर शो इतना ऑरिजनल और हटके लगता है, जो सीधे दिल तक पहुंच जाता है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि द वायरल फीवर ने टीवीएफ पिचर्स, पंचायत, कोटा फैक्ट्री, परमानेंट रूममेट्स, टीवीएफ ट्रिपलिंग, गुल्लक जैसी जबरदस्त वेब सीरीज़ बनाई हैं, जो सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में खूब सराही गई हैं। उन्होंने अपनी वेब सीरीज के ज़रिए ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जो दिलचस्प भी होते हैं और सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं। यही वजह है कि TVF आज दर्शकों की पसंद को सबसे अच्छी तरह समझने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में सबसे आगे है।