एकतरफा प्यार का शिकार हुए थे करण जौहर, ट्विंकल खन्ना के इनकार के बाद टूट गया था दिल
करण जौहर बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर हैं, उन्होंने कुछ कुछ होता है फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्में दी। करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को हुआ था। आज वो अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण जौहर को जीवन में एक लड़की से प्यार हुआ लेकिन उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई। करण जौहर और ट्विंकल खन्ना पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती काफी मशहूर थी। पढ़ाई के दौरान ही करण जौहर को ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया था, लेकिन उनकी यह पहली मोहब्बत अंजाम तक नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद उनका दिल बुरी तरह से टूट गया।
करण जौहर ने खुद ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनीबोंस के लांचिंग के दौरान ट्विंकल खन्ना और उनके प्यार की अधूरी कहानी को सबके सामने सार्वजनिक किया था और बताया था उन्हें जिंदगी में सिर्फ एक महिला से मोहब्बत हुई और वह कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना थी। करण की इस इजहार मोहब्बत पर ट्विंकल खन्ना ने भी मुहर लगाई थी, उन्होंने कहा था करण मुझसे प्यार करता था, उस समय मेरी छोटी-छोटी मूंछें थी, वह हमेशा उन्हें देखकर कहता था मुझे तुम्हारी मूंछें से पसंद है।
ये भी पढ़ें- कान्स में आलिया भट्ट के सादगी भरे अवतार ने जीता दिल, फैंस बोले- बिना जूलरी भी है हीरे सी चमक
ट्विंकल खन्ना ने भी करण जौहर की मोहब्बत पर बात की और बताया कि उनकी मोहब्बत एकतरफा थी। ट्विंकल के दिल में उनके लिए कोई फीलिंग नहीं थी। इसके बाद करण जौहर ने बताया कि 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय कुमार से शादी की, तब करण जौहर का दिल बुरी तरह से टूट गया था। इससे पहले करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना के लिए फिल्म में एक रोल लिखा था। कुछ कुछ होता है फिल्म में टीना का किरदार ट्विंकल खन्ना के लिए ही लिखा गया था, लेकिन ट्विंकल ने करण जौहर की फिल्म करने से साफ मना कर दिया था और एक बार फिर करण जौहर बेहद मायूस हो गए थे।