गौहर खान (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Gauhar Khan Second Son Name Revealed: टीवी के चर्चित कपल गौहर खान और जैद दरबार इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने फैंस के साथ बेहद खास खुशखबरी शेयर की है। दरअसल, 1 सितंबर 2025 को कपल के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी और गौहर ने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, पहले से ही वो अपने बड़े बेटे जेहान के माता-पिता बन चुके हैं।
ऐसे में अब उन्होंने अपने नन्हे शहजादे के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनके छोटे बेटे का नाम फरवान रखा गया है। नाम की घोषणा भी बेहद प्यारे अंदाज में की गई। गौहर और जैद ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटों की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की।
फोटो में बड़ा भाई जेहान अपने छोटे भाई फरवान का हाथ थामे नजर आया। इस मासूमियत भरे पल को देखकर फैन्स का दिल पिघल गया और हर कोई पोस्ट पर ढेरों प्यार लुटाने लगा। कपल ने तस्वीर के कैप्शन में सिर्फ लिखा कि “फरवान”, और इसके साथ ही फैंस ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया।
इससे पहले 3 सितंबर को गौहर और जैद ने अपने बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए लिखा था कि “जेहान बड़े गर्व और खुशी के साथ अपने छोटे भाई का स्वागत कर रहा है। हमारा बेटा 1 सितंबर 2025 को पैदा हुआ। हम सभी से दुआओं और प्यार की उम्मीद रखते हैं।” इस पोस्ट पर भी इंडस्ट्री के कई सितारों और फैंस ने दंपति को बधाई दी थी।
गौर करने वाली बात यह है कि गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सफर पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा। उनके मुताबिक, “हर प्रेग्नेंसी का अनुभव अलग होता है। जब मैं जेहान को लेकर प्रेग्नेंट थी, तब सब कुछ सहज था। लेकिन इस बार शारीरिक रूप से थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। यह हर महिला के लिए एक व्यक्तिगत और अनोखा सफर होता है।”
गौहर खान और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी। 2023 में उनके पहले बेटे जेहान का जन्म हुआ और अब फरवान के आने से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार दोनों बेटों और इस प्यारी फैमिली पर ढेरों प्यार बरसा रहे हैं।