Karan Aujla (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Karan Aujla Extra Marital Affair: लोकप्रिय पंजाबी गायक करण औजला इन दिनों अपनी पेशेवर उपलब्धियों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक कनाडियन कलाकार ने उन पर ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर’ के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हालांकि, इन तमाम विवादों और दावों के बीच करण की पत्नी पलक औजला ने मोर्चा संभाल लिया है और बेहद खास अंदाज में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
पलक औजला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। इस तस्वीर में पलक, करण के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। यह फोटो किसी शादी समारोह की लग रही है, जहां करण सफेद सूट में डैपर दिख रहे हैं और पलक ने नेवी ब्लू लहंगा पहना है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने करण का ही सुपरहिट गाना ‘विनिंग स्पीच’ (Winning Speech) बैकग्राउंड में लगाया है, जो विरोधियों को एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब msgorimusic नाम से जानी जाने वाली कनाडियन आर्टिस्ट ने करण औजला पर संगीन आरोप लगाए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दावा किया कि वह करण के साथ निजी संबंध में थीं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि करण पहले से शादीशुदा हैं। आर्टिस्ट ने यह भी आरोप लगाया कि करण की टीम ने एक भारतीय इंफ्लुएंसर के माध्यम से उनके खिलाफ गलत खबरें फैलाईं और उन पर दबाव बनाया ताकि इस पूरे मामले को दबाया जा सके।
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा ने बताया जिंदगी का अहम हिस्सा, मिस्ट्री मैन पर भी तोड़ी चुप्पी
अपनी पोस्ट में कनाडियन आर्टिस्ट ने आगे लिखा कि इस मामले की जांच अब कनाडा और अमेरिका की पुलिस कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए “झूठे आपराधिक आरोप” पश्चिमी देशों में वायरल हुए, जबकि भारत में इन्हें जानबूझकर छिपाया गया। उन्होंने खुलासा किया कि एक प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान अब उनका विस्तृत इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहा है, जहां वह अपनी कहानी पूरी दुनिया के सामने रखेंगी। उनके अनुसार, कई भारतीय हस्तियों ने भी व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क कर उनके साहस की सराहना की है।
विवादों के इस भंवर में पलक औजला का यह रिएक्शन साफ करता है कि वह अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी हैं। जहां कनाडियन आर्टिस्ट पुलिस और कोर्ट की बात कर रही हैं, वहीं पलक ने “विनिंग स्पीच” गाने के साथ अपनी बॉन्डिंग दिखाकर यह संदेश दिया है कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है। प्रशंसक भी पलक के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और इसे ‘चुप्पी से दिया गया सबसे बड़ा जवाब’ बता रहे हैं। फिलहाल, करण औजला की ओर से इन आरोपों पर अब तक कोई सीधा बयान सामने नहीं आया है।