
उपासना सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Show Actress Upasana Singh:‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे छिपी सच्चाई पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि बाहर से बेहद ग्लैमरस दिखने वाली यह दुनिया अंदर से संघर्ष, असुरक्षा और आर्थिक तंगी से भरी हुई है।
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने कहा कि आम लोगों को लगता है कि फिल्म और टीवी कलाकार बेहद आरामदायक जिंदगी जीते हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। उन्होंने बताया कि जब वह सिनेमा और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी बनीं, तभी उन्हें इंडस्ट्री के छोटे कलाकारों की असली हालत का पता चला।
उपासना के मुताबिक कई कलाकार ऐसे हैं जिन्हें साल भर में बहुत कम काम मिलता है। कुछ को पूरे साल में केवल चार-पांच दिन ही शूटिंग मिलती है। दिहाड़ी भी सीमित होती है और उसमें से कोऑर्डिनेटर का बड़ा हिस्सा कमीशन के तौर पर कट जाता है। ऊपर से पेमेंट मिलने में 3 से 4 महीने तक लग जाते हैं। मुंबई जैसे महंगे शहर में किराया, बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा का खर्च उठाना उनके लिए बेहद कठिन हो जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि टैक्स और कमीशन कटने के बाद कलाकारों के हाथ में बहुत कम रकम बचती है। कई बार उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं होते। स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उनके लिए एक तरह की लग्जरी बन जाता है। इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्हें लगातार मानसिक और आर्थिक दबाव झेलना पड़ता है।
इस विषय पर बात करते हुए उपासना भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से उन्हें अच्छा काम मिला और लोकप्रिय किरदार निभाने का मौका मिला, लेकिन संघर्ष कर रहे कलाकारों की हालत देखकर उनका दिल टूट जाता है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के जरिए जरूरतमंद कलाकारों की मदद करने की कोशिश लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें- Border 2 के बीच ‘मर्दानी 3’ की दमदार शुरुआत, रानी मुखर्जी की वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई हलचल, जानें कलेक्शन
उपासना सिंह पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘जुड़वा’, ‘हलचल’, ‘हंगामा’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों के अलावा टीवी पर भी यादगार काम किया है। खास तौर पर पिंकी बुआ का उनका किरदार आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। उनके इस बयान ने इंडस्ट्री की उस सच्चाई को सामने ला दिया है, जिस पर अक्सर बात नहीं होती।






