
किस किसको प्यार करूं 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Opening Day Prediction:स्टैंड-अप कॉमेडी के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। साल 2015 में आई उनकी डेब्यू फिल्म किस किसको प्यार करूं ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और दर्शकों ने कपिल की कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया था। ऐसे में अब पूरे 10 साल बाद कपिल इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल किस किसको प्यार करूं 2 लेकर आ रहे हैं, जिसे शुक्रवार को देशभर में रिलीज किया जाएगा।
दरअसल, दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सीक्वल का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और कपिल के फैंस इसे लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन इस बार अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जिन्होंने कहानी में पहले की तरह कॉमेडी और कंफ्यूजन का तड़का लगाने की कोशिश की है।
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म के प्रति अच्छा बज बना है। थिएट्रिकल रिलीज से पहले ही फिल्म ने परिवारिक दर्शकों के बीच दिलचस्पी पैदा कर ली है। इसी आधार पर किस किसको प्यार करूं 2 की शुरुआती कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म 2 से 4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
हालांकि ये आंकड़े शुरुआती अनुमान हैं और वास्तविक कलेक्शन शो-ऑक्यूपेंसी व वीकेंड ट्रेंड पर निर्भर करेगा। ध्यान देने वाली बात है कि इस समय बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का दबदबा बना हुआ है। खासकर रणवीर सिंह की फिल्म भारी कलेक्शन करती दिख रही है। ऐसे में कपिल की फिल्म अगर 2–4 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है, तो इसे एक मजबूत ओपनिंग माना जाएगा।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल खन्ना ने क्यों नहीं बदला सरनेम? जवाब सुन कर रह जाएंगे दंग
कपिल शर्मा ने फिल्मों में भले ही कम काम किया हो, लेकिन उनके हर प्रोजेक्ट ने चर्चा जरूर बटोरी है। उनकी फिल्मों का कलेक्शन इस प्रकार रहा…
किस किसको प्यार करूं (2015) – 1.50 करोड़ (फ्लॉप)
फिरंगी (2017) – 10.27 करोड़ (फ्लॉप)
जिग्राटो (2023) – 49.38 करोड़ (हिट)
फिलहाल अब सबकी नजरें कपिल की नई फिल्म पर टिकी हैं और देखना दिलचस्प होगा कि सीक्वल किस तरह दर्शकों के दिल जीतता है।






