प्रोड्यूसर ने जूनियर NTR को बड़ा दिखाने के लिए कर दिया एक्ट्रेस का अपमान, भड़के लोग
Rukmini Vasanth Insulted By Ravi Shankar: रुक्मिणी वसंत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म कांतारा चैप्टर वन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रविवार को रुक्मिणी वसंत ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां एनटीआर भी मौजूद थे और मैत्री मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर रवि शंकर भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए रुक्मिणी वसंत के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे लोग नाराज हो गए हैं और लोग उसे एक्ट्रेस का अपमान बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कह रहे हैं कि अपनी फिल्म के एक्टर को हीरो दिखाने के लिए प्रोड्यूसर साहब ने एक्ट्रेस की बेज्जती कर दी है। प्रोड्यूसर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। आइए जानते हैं रवि शंकर ने रुक्मिणी वसंत को लेकर क्या बात कही।
प्रोड्यूसर रवि शंकर जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म ड्रैगन के बारे में बात कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने रुक्मिणी को एक असाधारण कलाकार बताया और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जूनियर एनटीआर की फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर वह रुक्मिणी वसंत को कास्ट करने को लेकर बेहद खुश हैं, लेकिन आगे उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अपनी फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे, वह काम उनके लिए चुनौती भरा था, क्योंकि एनटीआर के सामने कोई भी एक्ट्रेस हंड्रेड परसेंट एक्टिंग नहीं कर पाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रुक्मिणी वसंत असाधारण कलाकार हैं, लेकिन शायद अन्ना (जूनियर एनटीआर) जितनी नहीं। रवि ने रुक्मिणी की ओर देखा और आगे कहा हमें उम्मीद है आप कम से कम अन्ना के लेवल का 80% दे पाएंगी।
ये भी पढ़ें- जुबिन गर्ग की मौत के मामले में एसआईटी ने उठाए सख्त कदम, प्रमुख लोगों से पूछताछ जारी
रवि शंकर का यह बयान सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरा है, उन्होंने इंटरनेट पर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रवि शंकर के इस बयान की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है, यह आपकी ओवर एक्टिंग का 10% भी नहीं होगा। दूसरे यूजर ने लिखा है, एक्टर को हीरो दिखाने के लिए एक्ट्रेस का अनादर करने की कोई जरूरत नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा आपका हीरो बहुत अच्छा है पर इसका मतलब यह नहीं दूसरे कमजोर हैं।
रुक्मिणी वसंत के काम की अगर बात करें, तो उन्हें इंडस्ट्री में आए अभी 6 साल हुए हैं, लेकिन उनकी 10 फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिनमें से कई बड़ी फिल्में है और तीन बड़ी फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने वाली है। जूनियर एनटीआर के साथ वह ड्रैगन में नजर आएंगी, ऋषभ शेट्टी के साथ वह कांतारा चैप्टर 1 में नजर आने वाली हैं। वहीं वह यश के साथ टॉक्सिक फिल्म में भी नजर आने वाली है। उनके पिता, कर्नल वसंत वेणुगोपाल भारतीय सेना में कर्नाटक के पहले सैन्य अधिकारी थे, जिन्हें अशोक चक्र (भारत का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार) से सम्मानित किया गया। वे 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठियों को रोकने के दौरान शहीद हुए थे।