कन्नड़ एक्ट्रेस मंजुला पर पति का हमला
Kannada Actress Manjula: कभी प्यार से शुरू हुई एक शादी अब हिंसा की दर्दनाक कहानी बन गई है। कन्नड़ टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मंजुला उर्फ श्रुति पर उनके पति अमरेश ने बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना बेंगलुरु के हनुमंतनगर इलाके में हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
20 साल पहले प्रेम विवाह के बंधन में बंधी मंजुला और अमरेश की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ महीनों से तनावपूर्ण चल रही थी। मंजुला ने दहेज और घरेलू हिंसा को लेकर अपने पति के खिलाफ तीन महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों अलग रहने लगे थे। हालांकि, पुलिस की मध्यस्थता से गुरुवार को दोनों में सुलह हो गई और उन्होंने फिर से साथ रहने का फैसला किया।
लेकिन सुलह के ठीक अगले दिन, यानी शुक्रवार को जब उनके बच्चे कॉलेज चले गए थे, तब अमरेश ने मंजुला पर हमला कर दिया। उसने पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर पसलियों, गर्दन और जांघों पर चाकू से कई बार वार किए। इतना ही नहीं, उसने मंजुला का सिर दीवार पर भी मारा। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मंजुला को बचाया। तुरंत ही उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- साउथ के जाने-माने एक्टर कोटा श्रीनिवास राव नहीं रहे, 83 की उम्र में निधन
डीसीपी वेस्ट डिवीजन एस. गिरीश के मुताबिक, अमरेश एक ऑटो चालक हैं और दोनों के दो बच्चे हैं। जांच में सामने आया कि उनके वैवाहिक जीवन में लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। यह वारदात एक बार फिर समाज में बढ़ती घरेलू हिंसा की तरफ इशारा करती है। प्यार से शुरू हुई शादी, जब जहर बन जाती है, तो इसका सबसे बड़ा नुकसान महिलाओं को ही भुगतना पड़ता है। इस घटना ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या मध्यस्थता से सुलह ही हर मामले का हल होता है।