
मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म नवंबर 2023 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसी रिलीज डेट आगे खिसका दी गई और तब से ही ये फिल्म चर्चा से भी गायब हो गई। अब कंगना ने इस फिल्म को लेकर नया अपडेट दिया है।
Aaj Emergency movie keliye dubbing shuru ki, release date announcement coming soon 🙂 pic.twitter.com/xWg1W8MUCz — Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) January 14, 2024
कंगना ने इस फिल्म की डबिंग का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि, ‘इमरजेंसी’ की डबिंग शुरू हो चुकी है और हम जल्द ही इसकी रिलीज की घोषणा कर देंगे। कंगना के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ उनके लिए केवल एक फिल्म भर नहीं है बल्कि उनके लिए एक जर्नी है, जिसे वो लोगों के साथ शेयर करना चाहती हैं। ‘इमरजेंसी’ एक कलाकार के रूप में मेरे जीवन की सीख और कमाई है।’
कंगना ने फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर कहा कि, ‘हमने ‘इमरजेंसी’ रिलीज की तारीख 24 नवंबर, 2023 अनाउंस की थी, लेकिन मेरी बैक-टू-बैक रिलीज होने वाली फिल्मों के कैलेंडर में सभी बदलावों और 2024 के लास्ट क्वार्टर के ओवर पैक होने के कारण हमने ‘इमरजेंसी’ को अगले साल (2024) में शिफ्ट करने का फैसला किया है। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, कृपया अपना साथ बनाए रखें।
‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित भारत के आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में अनुपम खेर श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।






