संसद में 60-70 दिन ही रहना होगा मौजूद, कंगना रनौत के बयान से फिर गरमाई राजनीति
Kangana Ranaut On Parliament: कंगना रनौत के ताजा इंटरव्यू में दिए गए बयान की वजह से कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि हिमाचल की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले उन्हें बताया गया था कि संसद में सिर्फ 60-70 दिन की मौजूदगी ही दर्ज करानी होती है, बाकी समय में वह अपना काम कर सकती हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि यह काम उतना आसान नहीं है, अब कंगना रनौत का बयान सुर्खियों में आ गया है। सवाल उठाए जा रहा है कि क्या उन्हें सांसद बनने से पहले गुमराह किया गया था।
कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान खुद से जुड़ी फिल्में और राजनीतिक जीवन को लेकर ढेर सारी बातें की। इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास कई लोग वह समस्या लेकर पहुंचते हैं जिनका नियंत्रण उनके हाथ में नहीं होता। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था, तब उन्हें बताया गया था कि सिर्फ 60-70 दिन ही संसद में मौजूद रहना होता है, बाकी के दिन आप अपना काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बहुत नॉटी है दूल्हा…, जहीर इकबाल की मस्ती पर बोले सोनाक्षी सिन्हा के फैंस
कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गई हैं। हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने गुरुवार को कहा था कि अगर कंगना रनौत एक सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों से खुश नहीं हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कंगना रनौत हमेशा ही विवादों में घिरी रहती हैं, लेकिन इस बार विवाद अगर ज्यादा बढ़ा तो उनकी लोकसभा सीट पर खतरा मंडल आ सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला वक्त कंगना रनौत के लिए मुश्किलों भरा होने वाला है।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं में करीब 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इन्हीं घटनाओं में 5 से अधिक लोग घायल हैं और 27 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश में इस समय सियासी गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है और इसी बीच कंगना रनौत का बयान भी सुर्खियों में आ गया है। जिसकी वजह से हिमाचल की सियासत गरमाई हुई नजर आ रही है।