विक्रांत मैसी पर बदली कंगना रनौत की राय
मुंबई: कंगना रनौत बॉलीवुड की उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपने बिंदास बयान के लिए पहचाने जाते हैं। कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी के एक कमेंट पर उन्हें कॉकरोच बता दिया था और उनके लिए अपनी चप्पल का इस्तेमाल करने की बात कही थी, लेकिन अब विक्रांत मैसी को लेकर कंगना रनौत के सुर बदल गए हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऐसा विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट के बाद ऐसा हुआ।
कंगना रनौत ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में विक्रांत मैसी को लेकर दिलचस्प सवाल का जवाब दिया। जब उनसे विक्रांत मैसी के बारे में पूछा गया, तो इस पर कंगना ने कहा जब मैंने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे उनका काम पसंद आया। हमें यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति में बदलने वाला गुण होता है। हमें उन्हें पिंजरे में बंद नहीं करना चाहिए या उन पर लेबल नहीं लगना चाहिए। ऐसा करना बॉलीवुड की बहुत बड़ी खामी है लोग एक दूसरे पर हमेशा लेबल लगाना चाहते हैं। उनसे बातचीत बंद कर देते हैं। उनके साथ नहीं जुड़ते। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने यह भी कहा कि मैं विक्रांत मैसी को जज करने वाली कौन होती हूं।
ये भी पढ़ें- एलियामा फिलिप हैं सैफ अली खान अटैक मामले की असली हीरो, हमलावर से किया मुकाबला
कंगना रनौत ने कुछ साल पहले विक्रांत मैसी के लिए विवादित बयान दे दिया था, दोनों का विवाद सोशल मीडिया पर मीडिया रिपोर्ट में भी खूब सुर्ख़ियों में रहा दरअसल यामी गौतम की शादी की तस्वीर वाली पोस्ट पर विक्रांत मैसी ने कमेंट किया था कि तुम राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र लग रही हो। इसी कमेंट पर कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी को टैग करते हुए लिखा था, कहां से निकला यह कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल। इसी बात को लेकर मीडिया में दोनों के बीच विवाद की चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन अब कंगना के बयान से लगता है कि दोनों के बीच विवाद सुलझ गया है।