कंगना रनौत ने की मोनालिसा के नेचुरल ब्यूटी की तारीफ
Kangana Ranaut On Monalisa: महाकुंभ 2025 जब भी याद किया जाएगा, वायरल गर्ल मोनालिसा को कोई भूल नहीं पाएगा। मोनालिसा की प्राकृतिक सुंदरता महाकुंभ के दौरान चर्चा में रही। लोगों ने उनकी तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मोनालिसा की सुंदरता की तारीफ करते हुए कंगना रनौत भी खुद को रोक नहीं पाई हैं। कंगना रनौत ने कहा है कि मोनालिसा की नेचुरल ब्यूटी अपने आप में एक उदाहरण है, बॉलीवुड में गोरी दिखने के लिए एक्ट्रेस इंजेक्शन का सहारा ले रही है, जबकि लोगों को नेचुरल ब्यूटी पसंद आती है और इसका साफ उदाहरण है महाकुंभ के दौरान वायरल हुई यह लड़की, लोग इसे अपने आप जुड़ते चले गए, लेकिन फिल्मों की गोरी हीरोइन के साथ लोग अपने आप को कनेक्ट नहीं कर पाते हैं।
कंगना रनौत ने यह सारी बातें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक छोटी बच्ची की तस्वीर लगाई है। वह मोनालिसा के बचपन की तस्वीर लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, यह लड़की अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से इंटरनेट की सेंसेशन बन गई है। फोटो और इंटरव्यू के लिए परेशान करने वाले लोगों से मुझे नफरत हो रही है। तो वहीं मैं खुद को यह सोचने से नहीं रोक पा रही हूं कि ग्लैमर वर्ल्ड में डार्क और डस्की भारतीय महिलाएं क्यों नहीं आ पाती हैं। क्या लोग यंग एक्ट्रेस से उतना प्यार नहीं करते जितना अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को करते थे। सारी एक्ट्रेस अब गोरी क्यों दिखने लगी है, वह भी जो अपने जवानी के दिनों में डार्क थी। लोग जैसे मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं, वैसे न्यू कमर को क्यों नहीं करते, क्या बहुत लेजर और ग्लूटाथिओन के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-पेरिस में हुए हमले की क्लिप देख राजकुमार राव ने कहा था वेल डन!
आपको बता दे कि महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा इंदौर की रहने वाली हैं। वह प्रयागराज में माला बेचने का काम कर रही थी, लेकिन इस दौरान उनकी खूबसूरती ही उनके जी का जंजाल बन गई। इनफ्लुएंसर ने उनके साथ रियल बनाई और देखते ही देखते मोनालिसा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। एक आम लड़की जब सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल हो जाए तो उसके परिवार वालों के लिए और उसके लिए वह मुसीबत का सबब बन जाता है और ऐसा ही कुछ मोनालिसा के साथ भी हुआ है। लेकिन उसकी खूबसूरती के चर्चे देशभर में हो रहे हैं।