कंगना रनौत, सोनम रघुवंशी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मेघालय में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के रहने वाले 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या का है , जो अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गया था। लेकिन वहां से उसकी लाश बरामद हुई और जांच के बाद जो खुलासे हुए, उसने सबको हैरान कर दिया।
दरअसल, पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा की बेरहमी से हत्या करने का आरोप उसकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी और दो अन्य लोगों पर है। बताया जा रहा है कि यह मर्डर पूरी साजिश के तहत किया गया, जिसकी योजना पहले से बनाई गई थी।
कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर किया रिएक्ट
इस दर्दनाक घटना पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इसे ‘क्रूर, जघन्य और बेतुका’ बताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया।
कंगना ने लिखा कि “यह कितना बेतुका है! एक लड़की अपने माता-पिता से डरकर शादी के लिए ना नहीं कह सकती, लेकिन वह एक सुपारी किलर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच सकती है? वह न तो तलाक ले सकी, न प्रेमी के साथ भाग सकी… लेकिन एक कोल्ड-ब्लडेड मर्डर को अंजाम देना उसे आसान लगा? यह सोच-सोच कर सिर में दर्द हो रहा है।”
इस केस ने क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी
उन्होंने आगे लिखा, “यह क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर गया है। सबसे ज्यादा डरावनी बात यह है कि यह मूर्खता से भरा हुआ है। हम अक्सर मूर्ख लोगों को हल्के में ले लेते हैं, उन पर हंसते हैं, लेकिन असल में यही समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना बेहद जरूरी है।”
फिलहाल इस केस में सोनम और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोनम ने घटना के कुछ दिन बाद गाजीपुर के एक थाने में सरेंडर किया। शिलांग पुलिस ने तीन आरोपियों के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड और सोनम के लिए तीन दिन की रिमांड हासिल की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।