कंगना रनौत और आर माधवन ने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है
मुंबई: कंगना रनौत और आर माधवन ने नई फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। खुद कंगना ने इस बात का खुलासा अपने इंस्टा स्टोरी में किया है। जो तस्वीर कंगना रनौत ने शेयर की है उसमें फिल्म से जुड़ी काफी जानकारी लिखी हुई है। इस फिल्म में आर माधवन उनके साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। कंगना का नाम साथ आने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाया था कि तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग की शुरुआत हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है, यह कोई और फिल्म है। आइए जानते फिल्म से जुड़ी जानकारी में कहा बताया गया है।
साल 2023 में कंगना रनौत ने एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की घोषणा की थी, लेकिन इमरजेंसी की वजह से यह फिल्म की शुरुआत देरी से हुई, यह कहा जा सकता है। क्योंकि इमरजेंसी की वजह से कंगना रनौत काफी समय विवादों में घिरी रही और उनका काफी समय बर्बाद हुआ। लेकिन अब फाइनली फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो गई है। अगले साल 2026 में यह फिल्म रिलीज हो सकती है। फिल्म के बारे में काफी कुछ जानकारी उस तस्वीर में नजर आ रही है, जो कंगना रनौत ने शेयर की है।
ये भी पढ़ें- छत्रपति संभाजी के डांस पर थी आपत्ति, राज ठाकरे के सुझाव से…
कंगना रनौत ने जो तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा की है उसमें एक क्लैप बोर्ड दिखाई दे रहा है, इसमें फिल्म का नाम यानी शीर्षक नहीं दिया गया है, सिर्फ हिंदी लिखा है। मतलब यह हिंदी फिल्म है। ट्राइडेंट आर्ट्स के बैनर तले फिल्म बन रही है, इस फिल्म को विजय बना रहे हैं, जबकि आर रविंद्रन इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। डीओपी का नाम नीरव शाह लिखा हुआ है। दिनांक की जगह पर 27 जनवरी 2025, डे शिफ्ट की शूटिंग मेंशन की गई है। सीन नंबर 25, शॉट नंबर 10, टेक नंबर 1, क्लैप बोर्ड पर लिखा हुआ है। साथ ही कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा है, फिल्म के सेट पर काम करने जैसा बेहतरीन अनुभव और कोई नहीं होता।