जुबीन गर्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत केस में असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच कर रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को SIT ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के घर पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े सुराग जुटाने के लिए की गई। साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर SIT की जांच से सरकार किसी भी तरह से असंतुष्ट होती है तो यह मामला सीधे CBI जांच के लिए भेजा जाएगा।
हालांकि, जब SIT ने श्यामकानु महंत के गीतानगर स्थित घर का दौरा किया, तब वो वहां अपने परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे, केवल दो सहायकों को देखा गया। वहीं, सिद्धार्थ शर्मा के धीरेनपाड़ा स्थित अपार्टमेंट का ताला तोड़कर भी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने तलाशी ली।
ऐसे में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि SIT मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर SIT की जांच में किसी भी तरह की कमी या असंतोषजनक परिणाम पाया गया, तो सरकार CBI जांच की सिफारिश करेगी।
सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि न्याय पाने के लिए धैर्य जरूरी है। उन्होंने कहा, “तथ्यों और सबूतों के बिना जल्दी न्याय नहीं मिल सकता। हमें जांच को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाना होगा। अफवाहें और झूठी जानकारी जांच में बाधा डाल सकती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जुबीन राज्य के लिए एक कीमती कलाकार थे और उनका सम्मान होना चाहिए। सीएम ने लोगों से जांच पर भरोसा रखने और संयम बनाए रखने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी हैं हम! ओरी और उर्फी जावेद का मजेदार VIDEO वायरल, फैंस बोले- सच में शादी कर लो
आपको बता दें, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी, जहां वह समुद्र में डूब गए थे। उस समय जुबीन एक महोत्सव में प्रस्तुति देने गए थे। फिलहाल SIT इस मामले की तह तक जांच करने के लिए कमिटेड है और अब वो उन लोगों से पूछताछ करेंगे, जो जुबीन के साथ मौजूद थे। इसमें असम एसोसिएशन के सदस्य और एनईआईएफ के आयोजक भी शामिल हैं।