बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन Jolly LLB 3 का कैसा रहेगा प्रदर्शन, कितना होगा कारोबार
Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 19 सितंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और कितना कारोबार करेगी इसको लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं फिल्म का बजट कितना है और इसका ओपनिंग डे प्रिडिक्शन क्या कह रहा है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। दरअसल जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की यह तीसरी किस्त है। पहली किस्त में अरशद वारसी, दूसरी किस्त में अक्षय कुमार नजर आए थे, लेकिन तीसरी किस्त में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में जौली एलएलबी 3 को लेकर इसके पहले और दूसरे पार्ट से ज्यादा बज बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- निक जोनस के जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा लुटाया प्यार, लिखी दिल छूने वाली बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस बुकिंग को देखते हुए जॉली एलएलबी 3 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकती है जो फिल्म के बजट के हिसाब से ठीक-ठाक माना जा रहा है दवा यह भी किया गया है कि शब्द का मोठ में अगर काम किया तो इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास हो सकता है
जॉली एलएलबी 3 फिल्म के बजट के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ऐसे में यह फिल्म कितने बजट में बनकर तैयार हुई है इसके बारे में आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। जॉली एलएलबी फिल्म 12 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आसपास कारोबार किया था। जॉली एलएलबी 2 फिल्म 45 करोड़ के आसपास बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के करीब कारोबार किया था। ऐसे में जौली एलएलबी 3 से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी या आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।