
बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखा है जम्मू कश्मीर का आतंकवाद
Bollywood Films Based On Jammu Kashmir Terrorism: जम्मू कश्मीर का पहलगाम इस समय आतंकवादी हमले को लेकर चर्चा में है। देश भर में इस हमले को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। कई फिल्मों में जम्मू कश्मीर के आतंकवाद की झलक देखने को मिली है। अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी में कश्मीर का आतंकवाद दिखाया गया था। यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 में भी जम्मू कश्मीर के आतंकवाद का जिक्र है।
बॉलीवुड की फिल्म मिशन कश्मीर हो या फिर शाहिद कपूर की फिल्म हैदर, विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हो या फिर इमरान हाशमी की 2 दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो सभी फिल्मों में जम्मू कश्मीर के आतंकवाद को दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- पहलगाम अटैक से बॉलीवुड का कलेजा छलनी, सेलिब्रिटीज ने की निंदा पूछा कड़वा सवाल
मिशन कश्मीर
25 साल पहले साल 2000 में ऋतिक रोशन की फिल्म मिशन कश्मीर रिलीज हुई थी, इस फिल्म में एक ऐसे बच्चों की कहानी को दिखाया गया था। जिसका परिवार कश्मीर में मौजूद आतंकवाद की भेंट चढ़ जाता है।
आर्टिकल 370
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 फिल्म कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 को लेकर बनाई गई थी। इस फिल्म में बुरहान वानी का एनकाउंटर और अलगाववादियों का सामना कर रहे घाटी के लोगों की कहानी को दिखाया गया था। फिल्म में यामी गौतम ने अहम भूमिका निभाई थी।
द कश्मीर फाइल्स
साल 2022 में आई विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी और उन पर किए गए अत्याचार पर आधारित थी। इस फिल्म में भी जम्मू कश्मीर में पसरे आतंकवाद को दिखाया गया था।
हैदर
साल 2014 में शाहिद कपूर की फिल्म हैदर आई थी। इस फिल्म में एक ऐसे बेटे की कहानी दिखाई गई थी, जिसकी मां उसके पिता के कातिल से ही शादी कर लेती है। इस फिल्म में भी जम्मू कश्मीर का बैकग्राउंड था और वहां के आतंकवाद की कहानी को दिखाया गया था।
ग्राउंड जीरो
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भी जम्मू कश्मीर के आतंकवाद की कहानी को दिखाया गया है। बीएसएफ के अधिकारी नरेंद्रनाथ धर दूबे और जैश-ए- मोहम्मद के कमांडर गाजी बाबा की कहानी को दिखाया गया है।
जॉली एलएलबी 2
2017 में आई अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 में भी कश्मीरी मिलिटेंट इकबाल कादरी की कहानी को दिखाया गया था, जिसको बचाने के चक्कर में इकबाल कासिम नाम के एक बेगुनाह शख्स का फेक एनकाउंटर कर दिया गया था।






