
जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ ने असम में मचाया तहलका
Zubeen Garg Last Film: असम के दिग्गज गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। 31 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। कई लोगों ने इसे जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि के तौर पर देखा। भावनाओं और संगीत से भरी यह फिल्म अब असमिया सिनेमा के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रोई रोई बिनाले’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 1.53 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। यह आंकड़ा असमिया फिल्मों के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुआ है। फिल्म की ओपनिंग ने न सिर्फ लोकल सिनेमाघरों में रिकॉर्ड बनाया बल्कि दर्शकों के दिलों में एक भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा किया।
साल 2025 में अब तक की दो बड़ी असमिया फिल्में ‘रुद्र’ और ‘भाईमोन दा’ थीं, जिन्होंने क्रमशः 0.32 करोड़ रुपये और 0.13 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इन दोनों फिल्मों के मुकाबले ‘रोई रोई बिनाले’ का पहला दिन का कलेक्शन लगभग पांच गुना अधिक रहा। फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि जुबीन गर्ग का जादू आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है।
‘रोई रोई बिनाले’ एक संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे जील क्रिएशंस और आई-क्रिएशन के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म की खासियत यह है कि जुबीन गर्ग ने न केवल इसमें अभिनय किया है, बल्कि इसकी कहानी लिखी और सारे गाने खुद कंपोज किए हैं। फिल्म में उनके साथ मौसमी अलीफा, यशश्री भुयान और विक्टर बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म का हर गीत जुबीन की आत्मा और उनके संगीत प्रेम की झलक पेश करता है।
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली: द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धमाल, पहले दिन की कमाई ने उड़ाए सबके होश
19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में जुबीन गर्ग का निधन हो गया था। उनके निधन ने पूरे पूर्वोत्तर भारत को झकझोर कर रख दिया था। अभी भी उनकी मौत की जांच जारी है और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बताया जाता है कि जुबीन गर्ग की अंतिम इच्छा थी कि उनकी आखिरी फिल्म 31 अक्तूबर को ही रिलीज की जाए और उसी दिन दर्शकों ने उन्हें उनके कला और संगीत के जरिए याद किया।






