
द डिप्लोमैट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कई किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। चाहे हीरो की भूमिका हो या विलेन की। ‘पठान’ में उनके खलनायक के रोल को दर्शकों ने बेहद सराहा था। इसी कड़ी में उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ भी सुर्खियों में है। हालांकि थिएटर में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही इसने तहलका मचा दिया।
दरअसल, ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां इसकी कमाई ज्यादा खास नहीं रही। फिल्म ने भारत में लगभग 40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 52 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एवरेज माना गया, लेकिन इसके बाद कहानी ने मोड़ लिया।
ओटीटी पर टॉप 10 की लिस्ट में नंबर वन पर है फिल्म
बता दें, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ‘द डिप्लोमैट’ दर्शकों की पहली पसंद बन गई। फिल्म ने ओटीटी पर आते ही टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली। यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि फिल्म ने डिजिटल दर्शकों को जबरदस्त तरीके से आकर्षित किया है।
फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह नाम के एक भारतीय राजनयिक की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को सुरक्षित वापस लाने के मिशन पर निकलते हैं। इस रोल में जॉन ने अपने गंभीर और प्रभावशाली अभिनय से एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित किया है।
फिल्म की कहानी, थ्रिल और जॉन की परफॉर्मेंस ने मिलकर दर्शकों को बांधे रखा है। सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, जिससे फिल्म को मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल के बर्थडे पर पत्नी कैटरीना कैफ ने लुटाया प्यार, भाई ने भी खास अंदाज में दी बधाई
जॉन अब्राहम का फिल्मी करियर
अगर जॉन अब्राहम की फिल्मी करियर की बात करें, तो वह एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और मॉडल हैं, जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। वह अपने करियर में विभिन्न फिल्मों में शानदार अभिनय दे चुके हैं, जिनमें एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी शामिल हैं। वह अभी हाल ही में पठान में खलनायक के रूप में नजर आए थे, और उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में तेहरान, वेदा” और फोर्स 3 शामिल हैं।






