जेनिफर विंगेट बनेंगी नागिन 7 की लीड
Jennifer Winget In Naagin 7: टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘नागिन’ सीरिज को लेकर दर्शकों के बीच हमेशा खास उत्साह रहता है। एकता कपूर का यह सुपरनैचुरल ड्रामा हर सीजन में जबरदस्त TRP लाता है। अब जब ‘नागिन 7’ की तैयारी की चर्चा जोरों पर है, तभी सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है कि इस बार शो में जेनिफर विंगेट को नागिन बनाया गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जेनिफर विंगेट की नागिन लुक वाली एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और कई लोग इसे सच भी मान बैठे हैं। लेकिन अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि जेनिफर विंगेट ‘नागिन 7’ में नजर आएंगी, तो आपको बता दें कि यह महज एक अफवाह है।
सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, वह वास्तव में AI द्वारा बनाई गई एक फैन-आर्ट है। यह जेनिफर का असली लुक नहीं है और ना ही वह फिलहाल किसी ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं। खबरों के अनुसार, एकता कपूर ने जेनिफर विंगेट को ‘नागिन 7’ के लिए अप्रोच नहीं किया है। साथ ही, अभी तक एकता ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि शो में लीड रोल कौन निभाएगा।
‘नागिन’ का पहला एपिसोड ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ 29 जुलाई को ऑन एयर होने की बात कही जा रही है। खास बात ये है कि उसी दिन नागपंचमी का त्योहार भी है, जिससे फैंस को यह उम्मीद है कि नागिन 7 का टीजर जारी किया जा सकता है। अब तक ‘नागिन’ के 6 सीजन आ चुके हैं, जिनमें मौनी रॉय, निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश जैसी अभिनेत्रियों ने नागिन का किरदार निभाया और खूब वाहवाही बटोरी। अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन बनेगा एकता कपूर की नई नागिन।
ये भी पढ़ें- ‘मैं आपसे बड़ा हूं’, जब अनिल कपूर ने बिग बी के कदमों में झुककर जताया सम्मान
जेनिफर विंगेट ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2000 में ‘शाका लाका बूम बूम’ से टेलीविजन पर शुरुआत की और ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘संगम’, ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है। जेनिफर ने वेब सीरीज ‘कोड एम’ से वेब की दुनिया में भी कदम रखा है, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार मिला।