जयम रवि की गर्लफ्रेंड केनिशा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ फेम एक्टर जयम रवि की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि, खबरे हैं कि पत्नी आरती रवि से 15 साल बाद अलग होकर वह सिंगर केनिशा फ्रांसिस को डेट कर रहे हैं। लेकिन शादीशुदा जिंदगी में आई दरार के बीच अब केनिशा ने सोशल मीडिया पर सामने आकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर रिएक्ट किया है।
दरअसल, गुरुवार को केनिशा फ्रांसिस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए। इन स्क्रीनशॉट्स में उन्हें भेजे गए अपमानजनक मैसेज, गालियां और जान से मारने की धमकियां देखी जा सकती हैं। केनिशा को सोशल मीडिया यूजर्स “घर तोड़ने वाली” कह रहे हैं और उन्हें जयम रवि की शादी टूटने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
केनिशा फ्रांसिस का पोस्ट वायरल
इन आरोपों से परेशान होकर केनिशा ने लिखा कि “अगर आपको लगता है कि मैं जिम्मेदार हूं, तो मुझे कोर्ट में घसीटिए। मैं तैयार हूं अपना पक्ष रखने के लिए।” उन्होंने आगे कहा, “क्या आपने सोचा है कि आप सबके शाप और धमकियों का मेरे मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ रहा है? अगर मैं गलत हूं तो मुझे कानून के हिसाब से सजा दी जाए, लेकिन तब तक क्या मैं बिना घृणा के सांस ले सकती हूं?”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भगवान, आपने मेरे लिए ये रास्ता चुना है, मैं आप पर भरोसा करती हूं। अगर कहीं मेरी गलती है, तो मुझे अपने पास बुला लीजिए या मुझे जला दीजिए। मैं आत्मसमर्पण करती हूं। ओम नम: शिवाय।”
ये भी पढ़ें- ‘अभी रात है… सुबह सूरज चमकेगा’, सलमान खान की सिक्योरिटी टेंशन के बीच वायरल हुआ ये पोस्ट
15 साल बाद कोर्ट में डाली अर्जी
आपको बता दें, कपल दी शादी को 15 साल बीत चुके हैं। लेकिन सितंबर 2024 में रवि ने घर छोड़ दिया और फैमली कोर्ट में । केस फिलहाल चेन्नई के पारिवारिक अदालत में चल रहा है। वहीं केनिशा के साथ रवि की नजदीकियां इन दिनों तमिल फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालांकि, एक्टर ने केनिशा को अपनी ‘जिंदगी की रोशनी’ बताया, जिस पर आरती रवि ने उनका बिना नाम लिए कहा, ‘आपकी रोशनी ने हमारी जिंदगी में अंधेरा कर दिया।’