
Jaya Prada On Bangladesh Hindu (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jaya Prada On Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हाल ही में फैक्ट्री मजदूर दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग में हुई नृशंस हत्या ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। इस भयावह घटना को लेकर भारत में बॉलीवुड हस्तियों ने गहरा गुस्सा और दुख जाहिर किया है।
एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने इस मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने तीखा सवाल उठाया, “आज मैं बहुत दुखी हूँ और मेरा कलेजा फट रहा है। किसी इंसान के साथ ऐसी दरिंदगी कैसे हो सकती है? बांग्लादेश में भीड़ ने एक हिंदू भाई, दीपू चंद्र दास, को मिलकर मार डाला गया, सिर्फ मारा ही नहीं बल्कि पेड़ में बांधकर आग लगा दी।
ये घटना सिर्फ मॉब लिंचिंग नहीं, बल्कि सनातन और हिंदू धर्म पर प्रहार है।” जया प्रदा ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने और बहनों के साथ दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए पूछा, “हम कब तक चुप रहेंगे?”
ये भी पढ़ें- ‘हैवान’ की शूटिंग पूरी: सैयामी खेर ने बताया अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ काम का अनुभव
इससे पहले, गुरुवार देर रात एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने इस घटना को ‘बर्बरता’ और ‘नरसंहार’ बताया। जाह्नवी ने लिखा, “अगर आपको घटना को देखकर गुस्सा नहीं आता है, तो आने वाले समय में यही पाखंड हमें तबाह कर देगा। हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली घटनाओं को देखकर रोते रहेंगे, जबकि हमारे ही अपने भाई-बहन जलाकर मार दिए जाएंगे।” उन्होंने लोगों से इंसानियत को ही सच्चा धर्म मानकर, इंसानियत याद रखने की अपील की।
दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद, बीते बुधवार को बांग्लादेश में एक और हिंदू शख्स को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया। राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में 29 साल के अमृत मंडल उर्फ सम्राट को जबरन वसूली के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी सामने आई कि सम्राट गांव के एक घर में पैसों की वसूली करने पहुंचा था, जिसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। देश-विदेश की हस्तियों ने इस लगातार हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की है।






