जावेद अख्तर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Javed Akhtar Slams Troll: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वह फैंस के कमेंट्स का करारा जवाब भी देते हैं। साथ ही ट्रोलर्स को भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। इसी बीच एक बार फिर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब एक यूजर ने उन्हें पाकिस्तानी बताते हुए ट्रोल करने की कोशिश की और जावेद ने उसे सख्त शब्दों में जवाब दिया।
दरअसल, 15 अगस्त के दिन जावेद अख्तर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि “मेरे सभी भारतीय भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि आजादी हमें थाली में परोस कर नहीं दी गई थी। आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलवाने के लिए जेल गए थे, जो फांसी पर चढ़ गए थे। हमें इस अनमोल तोहफे को नहीं गंवाना चाहिए।”
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन एक यूजर ने विवादित कमेंट करते हुए लिखा कि “आपका स्वतंत्रता दिवस तो 14 अगस्त है।” यह बात जावेद अख्तर को नागवार गुजरी और उन्होंने तुरंत करारा जवाब दिया।जवाब में जावेद ने लिखा कि “बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे बुजुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे। अपनी औकात में रहो।”
जावेद अख्तर का यह जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने उनके इस बयान का समर्थन करते हुए लिखा कि ऐसे ट्रोल्स को इसी तरह जवाब देना चाहिए। कुछ लोगों ने कहा कि जावेद ने इस कमेंट के जरिए ट्रोल की बोलती बंद कर दी।
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते पर लगी मुहर! एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है, जो जावेद अख्तर ने लोगों को करारा जवाब दिया है। हालांकि, इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते रहे हैं। वह राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं, जिसके चलते उन्हें प्रशंसा के साथ-साथ आलोचना का भी सामना करना पड़ता है।