
Javed Akhtar On Border 2 Songs Controversy (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Javed Akhtar On Border 2 Songs Controversy: भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन फिल्म के संगीत को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई कि आखिर ‘बॉर्डर’ की रूह कहे जाने वाले गीतकार जावेद अख्तर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा क्यों नहीं हैं। अब खुद जावेद अख्तर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और फिल्ममेकर्स की रचनात्मकता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
जब से ‘बॉर्डर 2’ के गानों के री-क्रिएटेड वर्जन सामने आए हैं, प्रशंसकों ने पुराने गानों की तुलना में इन्हें कमतर बताया है। कई लोगों ने मांग की कि जावेद अख्तर और अनु मलिक की जोड़ी को वापस लाया जाना चाहिए था। इस पर जावेद अख्तर ने स्पष्ट किया कि उन्हें प्रस्ताव तो मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया।
जावेद अख्तर ने फिल्म के गानों को फिर से बनाने (Re-create) की परंपरा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “फिल्ममेकर्स ने मुझसे लिखने के लिए संपर्क किया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। मुझे लगता है कि यह एक तरह का रचनात्मक दिवालियापन (Creative Bankruptcy) है। आपके पास एक पुराना गाना है जो पहले से ही बेहतरीन है, फिर उसमें कुछ जोड़कर उसे दोबारा क्यों बनाना? नए गाने बनाओ, वर्ना यह मान लो कि तुम उस स्तर का काम नहीं कर सकते।”
ये भी पढ़ें- मौत की अफवाहों के बाद काम पर लौटीं अंजना सिंह, ‘शहीद की विधवा’ में निभाएंगी बेहद सशक्त किरदार
अख्तर ने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि जब 1997 में ‘बॉर्डर’ बनी थी, तब उनके पास 1964 की फिल्म ‘हकीकत’ के बेहतरीन गानों का विकल्प था, लेकिन उन्होंने कुछ नया करने का जोखिम उठाया। उन्होंने कहा, “री-क्रिएट करने की जरूरत क्या है? हमने ‘बॉर्डर’ के लिए बिल्कुल नए गाने लिखे और लोगों ने उन्हें बेहद प्यार दिया। जब आप एक नई फिल्म बना रहे हैं, तो नए गाने भी होने चाहिए। आप पिछले काम पर क्यों आश्रित हैं? इसका मतलब है कि आपने हार मान ली है।”
सनी देओल के नेतृत्व वाली ‘बॉर्डर 2‘ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे नजर आएंगे। हालांकि फिल्म के ट्रेलर और विजुअल्स को लेकर काफी चर्चा है, लेकिन संगीत के मामले में जावेद अख्तर की गैरमौजूदगी और गानों का ‘री-मिक्स’ होना फिल्म के लिए एक चुनौती बन सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या नई पीढ़ी इन री-क्रिएटेड गानों को वैसा ही प्यार देगी जैसा ‘संदेशे आते हैं’ को मिला था।






