परम सुंदरी फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Param Sundari OTT Release Date: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन समीक्षकों ने इसे मिक्स्ड रिव्यूज दिए। लेकिन अब यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
दरअसल, ‘परम सुंदरी’ थिएटर में धमाल मचाने के बाद जल्द ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।खबरों के मुताबिक, फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। खास बात यह है कि शुरुआत में फैंस इसे रेंट पर देख पाएंगे। इसका मतलब है कि दर्शकों को फिल्म देखने के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ रेंट भी देना होगा। वहीं, 25 अक्टूबर तक फिल्म फ्री में उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी तक इसके लिए अधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले हफ्ते का कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 9 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 2.3 करोड़ रुपये, और चौथे हफ्ते में सिर्फ 20 लाख रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
आपको बता दें, फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है और निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इसके अलावा, फिल्म में संजय कपूर, तनवी राम और रेंजी पेनिकर जैसे कलाकार भी नजर आए। संगीत की जिम्मेदारी सचिन-जिगर की थी, जिन्होंने रोमांटिक और हिट गानों के जरिए फिल्म का म्यूजिक डायनेमिक बनाया।
जाह्नवी कपूर लगातार नई फिल्मों में नजर आ रही हैं। ‘परम सुंदरी’ के बाद उनकी ‘होमबाउंड’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। खासकर ‘होमबाउंड’ को समीक्षकों की तरफ से पॉजिटिव रिव्यूज मिले।
ये भी पढ़ें- 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अभिषेक बच्चन का बड़ा ऐलान, बोले- मेरी परफॉर्मेंस होगी यादगार
हालांकि, फिल्म का ओटीटी डेब्यू न केवल दर्शकों को घर बैठे जाह्नवी-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री का आनंद लेने का मौका देगा, बल्कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म की लोकप्रियता को भी बढ़ावा देगा। इस तरह, ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी।