रानी चटर्जी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee Gym Workout Video: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी न केवल अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि फिटनेस के प्रति उनके जुनून की भी खूब चर्चा हो रही है। इन सबके बीच हाल ही में रानी ने जिम में पसीना बहाते हुए एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसने उनके फैंस को बेहद प्रभावित किया।
दरअसल, इस सामने आए वीडियो में रानी चटर्जी खूब वर्कआउट एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ येलो टॉप और काली जैकेट पहन रखी थी, जो उनके फिट और टोंड शरीर को और भी शानदार दिखा रही थी। वीडियो के साथ उन्होंने एक दमदार कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, “शादी करने की उम्र में जिम ना करें। ये भाषण देने वाले मेरी प्रोफाइल से दफा हो जाएं। जिम करने की कोई उम्र नहीं होती, छोटी सोच वालो।” यह स्पष्ट संदेश था उन सभी लोगों के लिए जो उम्र या समाज की सोच के कारण फिटनेस को नजरअंदाज करते हैं।
ऐसे में अब रानी चटर्जी की इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच प्रेरणा और उत्साह की लहर पैदा कर दी। कमेंट सेक्शन में उनके फॉलोअर्स ने उनकी मेहनत और समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री की फिटनेस के प्रति यह जुनून नई पीढ़ी के लिए मोटिवेशन का काम करता है।
ये भी पढ़ें- Thamma Trailer Out: फनी डायलॉग्स ने दर्शकों को हंसने पर किया मजबूर, हॉरर कॉमेडी फार्मूला हिट
इन सबके बीच अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी के कई प्रोजेक्ट्स रिलीज के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी फिल्में ‘सास बहू चली स्वर्ग लोक’ और ‘चुगलखोर बहुरिया’ टीवी पर प्रसारित हुईं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है, हालांकि फिल्म की बाकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो फिटनेस और पेशेवर मेहनत दोनों के लिए अपने फैंस को प्रेरित करती हैं। उनके जिम वीडियो और इंस्टाग्राम पोस्ट न केवल उनके फैंस के लिए प्रेरक हैं और अब हर कोई उनकी फिटनेस की चर्चा कर रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)