कपड़ा उतारने की बात सुनकर चौंक गयी थी जेमी लीवर
Jamie Lever Casting Couch: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है मगर फिल्म कलाकारों के बच्चों के साथ यह घटना कम होती है, लेकिन जॉनी लीवर की बेटी ने जेमी लीवर ने कास्टिंग काउच की बात करके लोगों को हैरानी में डाल दिया है। जेमी लीवर ने बताया कि वह कास्टिंग का उसका शिकार हो चुकी हैं। उनके लिए वो अनुभव डराने वाला था।
जेमी ने बताया उनका वीडियो कॉल पर एक ऑडिशन हुआ था और इसी में उन्हें कपड़ा उतारने को कहा गया। जेमी ने बताया कि उन्हें समझ में आ गया उनके साथ फ्रॉड हो रहा है और उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
ये भी पढ़ें- तन्वी द ग्रेट एक्टर्स को अब तक नहीं दी गई है फीस, डूब गया प्रोड्यूसर्स का पैसा!
जूम को दिए गए इंटरव्यू में जेमी लीवर ने कास्टिंग काउच की डरा देने वाली घटना को सुनाया और बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उनके पास कोई मैनेजर नहीं था और वह खुद ही अपना काम संभाल रही थी। एक दिन उनके पास एक फोन आया और एक शख्स ने उन्हें इंटरनेशनल फिल्म का डायरेक्टर बताया और जेमी को ऑडिशन का ऑफर दिया।
जेमी के मुताबिक उनको बताया गया ऑडिशन जूम कॉल पर होगा, जेमी ने कहा, ऐसे मौके हमारे लिए बड़े मौके होते हैं। इसके लिए मैं तुरंत तैयार हो गई। मुझे बताया गया कि आपको एक बोल्ड रोल के लिए ऑडिशन देना है। सीन के मुताबिक तुम्हें कल्पना करनी होगी कि तुम 50 साल के एक आदमी को रिझा रही हो, तुम चाहो तो अपना कपड़ा उतार सकती हो। जेमी ने कहा इस पर मैंने तुरंत कहा कि मैं इसके लिए कंफर्टेबल नहीं हूं। स्क्रिप्ट के बिना मैं कोई सीन नहीं करूंगी।
ये भी पढ़ें- X Review: खराब VFX, कमजोर एक्टिंग, हरी हर वीरा मल्लू ने दर्शकों को किया निराश
जेमी ने आगे बताया कि स्क्रिप्ट की मांग करने पर उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं दी और फिर मैंने बिना देर किए तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दी, लेकिन तब मुझे यह एहसास हुआ कि मेरे साथ एक बड़ा फ्रॉड होने वाला था, जिससे मैं बच गई। जेमी ने बताया कि उसे दिन मुझे समझ में आया कि लोगों के साथ क्या कुछ होता है। इंडस्ट्री में कितने लोग गंदा खेल खेलते हैं। वह शख्स कुछ भी कर सकता था। मेरा वीडियो बना सकता था, बाद में मुझे ब्लैकमेल कर सकता था। वो सब कुछ एक डरावना अनुभव था।