'द फैमिली मैन 3' में 'जयदीप अहलावत' और 'मनोज वाजपेयी' होंगे साथ
मुंबई: मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल इस सीरीज के पहले और दूसरे सीजन में दर्शकों को रोमांच से भर दिया था। यही कारण है कि तीसरे सीजन का इंतजार दर्शक कर रहे हैं। ‘द फैमिली मैन 3’ से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है कि इसमें जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। जयदीप अहलावत मनोज बाजपेयी के सामने होंगे। मतलब दोनों एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। यह बात सुनकर दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंचने वाला है, यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है।
फिल्म फेयर ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि फैमिली मैन 3 में मनोज जयदीप से पंगा लेते हुए नजर आएंगे। हालांकि जयदीप अहलावत का किरदार कैसा होगा, वह विलन होंगे या सीनियर पुलिस ऑफिसर, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जब से यह बात सामने आई है, फैंस खुशी से झूम रहे हैं, यह कहा जा सकता है थे। फैमिली मैन 3 को लेकर इससे पहले जो अपडेट सामने आई थी खुद मनोज बाजपेयी ने बताया था कि इसकी शूटिंग कंप्लीट हो गई है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है इस दिवाली तक फैमिली मैन 3 प्रीमियम हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मैं प्लास्टिक टर्म को इंसल्ट के तौर पर नहीं देखती, कॉस्मेटिक सर्जरी पर खुशी कपूर का बयान
द फैमिली मैन 3 से जो ताजा अपडेट अब सामने आई है, उसके मुताबिक इसका काम अभी भी चल रहा है। लंबा वक्त लग सकता है, खबर के मुताबिक अपकमिंग सीजन में पुराने कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इसमें मनोज बाजपेयी के साथ-साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा जैसे कई कलाकार अहम रोल में नजर आएंगे। सभी अपने-अपने किरदार के साथ वापसी करने वाले हैं। दर्शकों का रोमांच द फैमिली मैन 3 को लेकर चरम पर है।