कॉस्मेटिक सर्जरी पर खुशी कपूर का बयान, मैं प्लास्टिक टर्म को इंसल्ट के तौर पर नहीं देखती
मुंबई: खुशी कपूर इस समय अपनी फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने नाक और होठों की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है और वह इस पर खुलकर बात भी करती हैं। उन्होंने न सिर्फ इसे स्वीकार किया है, बल्कि यह बताया है कि वह प्लास्टिक टर्म से कंफर्टेबल हैं। खुशी कपूर ने जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फिलहाल जुनैद खान के साथ लवयापा में नजर आने वाली हैं।
खुशी कपूर ने कर्ली टेल को दिए गए इंटरव्यू में खुद से जुड़ी ढेर सारी बातें की, जब उनसे यह पूछा गया कि कॉस्मेटिक सर्जरी को पब्लिक करने के बारे में उन्होंने कब फैसला लिया, तो उन्होंने यह कहा कि मुझे नहीं लगता यह इतनी बड़ी बात है, मैं प्लास्टिक टर्म को इंसल्ट के तौर पर नहीं देखती। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या सोच रहा है। यह आपकी पर्सनल चॉइस है। मैं इसमें कंफर्टेबल हूं। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है लेकिन वह हमेशा इसे स्वीकार करने से बचती रहती हैं। लेकिन खुशी कपूर के साथ ऐसा नहीं है उन्होंने खुलकर नोज जॉब और लिप फिलर के बारे में बात की है।
ये भी पढ़ें- मुसलमान होने की वजह से नहीं मिला था सैफ अली को जुहू में घर, एक्टर ने किया खुलासा
खुशी कपूर श्रीदेवी की बेटी है और जाह्नवी कपूर की बहन हैं। जाह्नवी कपूर पहले ही बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुकी हैं। लेकिन खुशी कपूर अभी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में उन्हें काफी पसंद किया गया था। वहीं अब वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म लवयापा में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है और वह फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। खुशी कपूर और जुनैद खान जमकर लवयापा का प्रमोशन कर रहे हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि खुशी कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।