जहान कपूर, इब्राहिम अली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब कई नए कलाकारों की एंट्री हो चुकी है और वह अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल भी जीत रहे हैं। लेकिन पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर ये आरोप लगता रहा है कि बड़े कलाकार और डायरेक्टर्स नेपो किड्स को ही मौका देते हैं। हालांकि, इन सबके बीच जाने-माने एक्टर जहान कपूर की सीरीज ब्लैक वारंट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, जहान कपूर ने शो में अपने किरदार से दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। लेकिन अब अभिनेता के दिमाग में क्या है और इस बार पर्दे पर एक्टर क्या नया लेकर आने वाले हैं? इन सभी बातों पर उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की थी। खबर के मुताबिक, एक्टर ने बताया कि उन्हें एक फीचर फिल्म करनी है क्योंकि वो दो वेब सीरीज कर चुके हैं, तो शायद इस बार वो कुछ बदलाव करें।
इब्राहीम से हुई तुलना पर जहान का रिएक्शन
साथ ही अभिनेता ने नादानियां फेम इब्राहीम अली खान और उनसे हुई तुलना पर रिएक्ट करते हुए इसे गलत बताया है। बता दें, सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान ने खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां से अपना डेब्यू किया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। मूवी के बाद एक्टर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इंटरनेट पर दोनों स्टार किड्स के बीच तुलना की जाने लगी थी जिसमें लोग जहान की तारीफ कर रहे थे। अब इस पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वो और इब्राहीम अलग तरह के बैकग्राउंड से आते हैं। एक्टर कहते हैं कि जो कुछ उनके साथ हुआ वो गलत था। वो कहते हैं,
‘काश, उनके साथ इतना रूड बर्ताव नहीं किया गया होता। मैं उनसे जलता नहीं हूं। मैं चाहता हूं कि वो आगे बढ़ने से पहले अपने अंदर और आत्मविश्वास भरें। उनका यह भी मानना है कि नए लोगों को मौका देना चाहिए। जहन मानते हैं कि नए कलाकार अभी अपना करियर शुरू कर रहे हैं, ऐसे में उनसे गलती होने की संभावना रहती है। लोगों ऐसे ट्रोल नहीं करना चाहिए।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंटरव्यू में कही थी ये बात
कुछ समय पहले अभिनेता ने अपने शो को लेकर भी बात की थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ये उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था। वो इसका हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस करते हैं। जेलर सुनील गुप्ता के किरदार को निभाने को लेकर जहान ने कहा, “मैंने इसके लिए काफी रिसर्च की थी।
उन्होंने आगे बताया था कि कि मेरे लिए भी ये जबरदस्त कहानी थी। मैंने भी ऑडिशन की कॉल आने से पहले कभी इस किताब के बारे में नहीं सुना था और ना ही कुछ पढ़ा था। मुझे ऑडिशन के लिए बताया गया था जब मैं एक सियाचन नाम के प्ले के लिए ओपनिंग कर रहा था। इसके बारे में जानना बहुत दिलचस्प था। मैंने रिसर्च की थी।”