
जैकलीन फर्नांडीस और सोनू सूद की केमिस्ट्री
मुंबई: ‘फतेह’ फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक इसके मुख्य कलाकार सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म में सोनू सूद ने ‘फतेह’ का शीर्षक किरदार निभाया है, जबकि जैकलीन ने एक एथिकल हैकर ‘खुशी’ का रोल अदा किया है। जैकलीन के प्रदर्शन ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है, उनकी चार्म, ऊर्जा और शानदार स्क्रीन प्रजेंस की खूब सराहना हो रही है।
जैकलीन ने परोपकारी सोनू सूद के साथ जोड़ी बनाकर फिल्म में एक दमदार ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है। एक फैन ने लिखा कि जैकलीन अपने नेचुरल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वह टैटू प्लस चश्मिश कॉम्बो तो बहुत ही क्यूट है। जैकलीन ‘फतेह’ में अपना चार्म और ऊर्जा लेकर आई हैं। दर्शक उनके नेचुरल लुक से काफी प्रभावित हैं।
Jacqueline brings her charm and energy to Fateh ✨🔥 — shriya (@alisha1302002) January 10, 2025
ये भी पढ़ें- फतेह रिव्यू: साइबर क्राइम की काली दुनिया से भिड़ते दिखे सोनू सूद
सोनू सूद के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और कई लोगों ने उनके बीच की इस सहज कनेक्शन की तारीफ की है। जैक को इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा। सोनू और उनकी केमिस्ट्री बस बेमिसाल है। वह आखिरी सीन खुशी यह दर्शकों की इस जोड़ी के प्रति प्रशंसा को दर्शाता है। जैसे-जैसे उत्साह बढ़ रहा है, फैंस पहले से ही ‘फतेह 2’ का इंतजार कर रहे हैं और जैकलीन को फिर से खुशी के किरदार में देखने के लिए उत्सुक हैं।
Never seen Jacq like this before! Sonu and her chemistry is justt effortless …that last scene ♥️♥️ — aleena (@aleena_112000) January 10, 2025
फतेह 2 का और इंतजार नहीं कर सकते। जैकलीन सबसे प्यारी एथिकल हैकर हैं और फिल्म में ऐसी गजब की ऊर्जा लेकर आई हैं। यह उनके फैंस की उनके प्रति दीवानगी को दर्शाता है। हर ट्वीट के साथ यह साफ हो रहा है कि सोनू सूद के फतेह और जैकलीन के खुशी के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और फैंस अब बेसब्री से अगले भाग में उनकी अदाकारी का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अब बस करो! जब येसुदास को कहना पड़ा था अब और अवॉर्ड नहीं चाहिए






