
जैकी श्रॉफ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ पिछले पांच दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। 1973 में फिल्म ‘हीरा पन्ना’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जैकी ने अब तक लगभग 134 फिल्मों में काम किया है। उनके अभिनय में ऐसी गहराई और विविधता है कि वह हर किरदार में एक अलग छाप छोड़ते हैं।
अपने लंबे करियर में जैकी श्रॉफ ने कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया भी है। इन्हीं में से एक बड़ी फिल्म थी ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’, जिसे उन्होंने काम के चलते ठुकरा दिया था। यह फिल्म आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों से सजी हुई थी और इसका बजट लगभग 310 करोड़ रुपये था। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया था और इसमें कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में थीं।
फिल्म को मेकर्स ने बड़े स्तर पर प्रमोट किया था और इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया गया था। हालांकि, उम्मीदों के विपरीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 245 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिससे इसका भारी भरकम बजट भी रिकवर नहीं हो पाया। दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म की कमजोर कहानी और निष्प्रभावी निर्देशन की काफी आलोचना की थी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जैकी श्रॉफ ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने पहले से जेपी दत्ता की वॉर फिल्म ‘पलटन’ साइन कर ली थी। समय की कमी के कारण वे ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का हिस्सा नहीं बन सके। दिलचस्प बात यह है कि अगर वे इस फिल्म में काम करते, तो उनके करियर में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ जाती। जैकी श्रॉफ का फैसला आज सही नजर आता है, क्योंकि ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ न केवल व्यावसायिक रूप से असफल रही, बल्कि यह आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक मानी जाती है।






