जैकी श्रॉफ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। जैकी श्रॉफ का आज जन्मदिन है। जैकी श्रॉफ को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुछ विज्ञापनों में मॉडल के तौर पर काम किया था। एक्टर का एक्टिंग का शौक सबसे पहले देव आनंद साहब की फिल्म ‘स्वामी दादा’ में एक छोटी-सी भूमिका देकर पूरा किया। अपने बैकग्राउंड और पहुंच के कारण जैकी इससे आगे सोचने को तैयार नहीं थे। लेकिन किस्मत ने उनके बारे में पहले ही सोच लिया था।
साल 1983 में एक पार्टी में जैकी श्रॉफ की मुलाकात बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई से हुई। इस मुलाकात ने जैकी की किस्मत बदल दी। उसी साल घई ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया। इसके बाद जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म में काम किया। लोगों को एक्टर की एक्टिंग इतनी पसंद आई की फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई और जैकी रातों रात हीरो बन गए। फिल्म में निभाए गए हीरो को हर कोई जैकी श्रॉफ के नाम से जानता है। ‘हीरो’ की सफलता से जैकी स्टार बन गए थे।
हीरो के बाद जैकी श्रॉफ को लेकर निर्माताओं के बीच होड़ मच गई थी। हर कोई एक्टर को अपनी फिल्मों में साइन करना चाहता था। जैकी ने मौके का फायदा उठाकर धड़ाधड़ फिल्में साइन करना शुरू कर दिया। हीरा पन्ना, स्वामी दादा, त्रिदेव, सिक्का, दिलजला, दहलीज, अल्लाह रक्खा, राम लखन, सौदागर, काला बाजार, 100 डेज, आइना, रूप की रानी चोरों का राजा आदि ऐसी फिल्में हैं जो उन्होंने इस दौरान कीं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं और जैकी के करियर की नैया डगमगाने लगी।
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ के रॉबिन हुड थे जैकी श्रॉफ के भाई
जैकी श्रॉफ की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। एक्टर की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगी। जैकी के करियर की नैया डगमगाने लगी। फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ ने ट्रक ड्राइवर का काम भी कर चुके हैं। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन अपनी पहली फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें अपने समय का बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर कहा जाता था।
जैकी श्रॉफ ने समय के साथ अपना रंग बदला और धीरे-धीरे चरित्र भूमिकाओं की ओर रुख किया। जैकी का ये फैसला बेहद समझदारी भरा था। जैकी आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं और पूरे जोश के साथ फिल्मों में नजर आते हैं। 1990 के बाद से ही वह मुख्य भूमिका के बजाय सह-अभिनेता के रूप में मजबूत भूमिकाओं में नजर आने लगे।