
जैकी चैन के निधन की खबर पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, 2015 में भी उड़ चुकी है ऐसी अफवाह
Jackie Chan Dharmendra Death Rumors: हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य और उनकी मौत की झूठी अफवाहों का शोर अभी थमा भी नहीं था कि अब एक्शन और स्टंट फिल्मों के सुपरस्टार और मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं। इन अफवाहों ने जैकी चैन के फैंस को स्तब्ध कर दिया है, जो इन ‘बेकार की खबरों’ को फैलाने वालों पर जमकर भड़क उठे हैं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र के 89 साल की उम्र में निधन की खबर आई थी, जिसे बाद में हेमा मालिनी और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर आकर झूठा बताया था और कहा था कि उनका इलाज चल रहा है। अब इसी तरह जैकी चैन की मौत की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 71 वर्षीय जैकी चैन की मौत की खबर पर उनके फैंस भड़क उठे हैं और लोगों से ऐसी झूठी खबरें न फैलाने की अपील कर रहे हैं।
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें जैकी चैन के निधन की खबर का जिक्र था। वायरल पोस्ट में दावा किया गया था, “71 साल की उम्र में जैकी चैन का निधन हो गया और उनकी मौत की वजह सालों पहले लगी उन्हें चोट है।” इसके अलावा, दो अन्य पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि जैकी का निधन स्वास्थ्य संबंधी बीमारी के चलते हुआ है। जैकी चैन की मौत की अफवाह वाले इन पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
ये भी पढ़ें- ‘ओजैंपिक’ के आरोपों पर तमन्ना भाटिया का मुंहतोड़ जवाब, कहा- मेरे कर्व्स कहीं नहीं जा रहे…
जैकी चैन की मौत की झूठी अफवाहों पर उनके फैंस ने तुरंत रिएक्शन दिया। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में क्लियर किया कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है और जैकी चैन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने झूठी खबर फैलाने वालों की फटकार लगाई और लोगों से ऐसी संवेदनशील खबरें फैलाने से बचने की अपील की। फैंस का यह गुस्सा इस बात को दर्शाता है कि लोग बिना पुष्टि किए ऐसी खबरें वायरल करने से कितने परेशान हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जैकी चैन के निधन की अफवाह उड़ी है। आपको बता दें कि साल 2015 में भी ऐसी ही खबर उड़ी थी, जिस पर खुद एक्टर ने रिएक्ट किया था और कहा था कि वह खुद इस खबर को सुनकर चौंक गए थे। 71 साल के हो चुके जैकी चैन आज भी अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट और एक्शन करते नजर आते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘विस्पर ऑफ ग्रेटिट्यूड’, ‘रश हॉवर 4’ और ‘न्यू पुलिस स्टोरी 2’ शामिल हैं, जिनमें वह बतौर एक्टर नजर आएंगे। उन्हें पिछली बार फिल्म ‘द शेडो एज’ (2025) में देखा गया था।






