'जाट' से पहले सिकंदर का सरेंडर, कमा लिए 100 करोड़, बजट से फिर भी दूर
Jaat vs Sikandar: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज होने से पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर क्या बॉक्स ऑफिस पर सरेंडर कर देगी? सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा कुछ इसी तरह की गवाही दे रहा है। सलमान खान की फिल्म ने जैसे तैसे 100 करोड़ की कमाई तो कर ली है। 8 दिन में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102 करोड़ के आसपास रहा। लेकिन फिल्म अब भी अपने बजट से कोसों दूर है। फिल्म का बजट 200 करोड़ का है। 10 तारीख को फिल्म जाट रिलीज होने वाली है। फिल्म जाट की रिलीज होते ही सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो जाएगी, यह अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था और अगर सच में ऐसा हुआ तो सिकंदर के लिए अपना बजट वसूल पाना भी बेहद मुश्किल साबित हो जाएगा और यह सलमान खान के करियर में एक और फ्लॉप फिल्म बन जाएगी।
सलमान खान ने सिकंदर रिलीज होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह कहा था कि उनके फैंस उनकी फिल्मों को 200 पार करा ही देते हैं, फिल्म अगर 200 पार का ही ऑल टाइम कलेक्शन कर पाती है, तो भी यह फिल्म के बजट के बराबर ही होगा मतलब यह फ्लॉप फिल्म साबित हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Ajith Kumar: धड़धड़ा कर गिरा अजित कुमार का 250 फीट का बैनर, भागकर फैंस ने बचाई जान, वीडियो
सनी देओल के साथ सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने की जो बात कही गई थी अब वह सच साबित होती नजर आने वाली है। हालांकि दोनों की फिल्मों के रिलीजिंग डेट में 10 दिन का अंतराल था, लेकिन सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस अंतराल का फायदा नहीं उठा पाई, क्योंकि अनुमान 10 दिन में ही फिल्म अच्छा प्रदर्शन करके अपना बजट वसूल कर सकती है, लेकिन सिकंदर उसमें फेल साबित होती नजर आ रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जाट की रिलीज और सिकंदर का बुरा प्रदर्शन सिकंदर के लिए घातक साबित होगा।