जाट का ट्रेलर जारी सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह की फिल्म मचाएगी गदर
Jaat Trailer Out: सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जाट फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जाट फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। वह इस फिल्म को जबरदस्त फिल्म बता रहे हैं। ट्रेलर में एक डायलॉग है ढाई किलो का हाथ तो नॉर्थ में सभी लोगों ने देख लिया है अब साउथ की बारी है। यह डायलॉग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सनी देओल एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं, तो वहीं रणतुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने भी जबरदस्त एक्शन किया है। मैत्री मूवी मेकर्स नाम के यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो जारी किया गया है। इस पर जबरदस्त कमेंट देखने को मिल रहे हैं।
ट्रेलर 2 मिनट 52 सेकंड का है जिसमें एक गांव में नरसंहार की कहानी दिखाई जाती है और फिर शुरू होता है सनी देओल का एक्शन और रणतुंगा से उनकी जंग। कमेंट में आप देख सकते हैं कि ‘साउथ पहुंचा ढाई किलो का हाथ’, ‘रणतुंगा तुंगा की लंका में घुसा जाट’, ‘अब लगेगी सबकी वाट’ इस तरह की कमेंट आसानी से देखने को मिल सकते हैं। यह कहा जा सकता है कि काफी समय के बाद सनी देओल एक और बढ़िया फिल्म के साथ नजर आने वाले हैं और इसमें रणदीप हुड्डा ने उनका कमाल का साथ दिया है।
ये भी पढ़ें- केसरी चैप्टर 2 टीजर: क्राउन से जितने निकले सी शंकरन नायर, इंसाफ की लड़ाई में अक्षय कुमार
सनी देओल के काम की अगर बात करें तो यह कहा जा सकता है कि वह बॉलीवुड में अपनी सेकंड ट्रेनिंग जबरदस्त तरीके से खेल रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनकी गदर 2 फिल्म ने जमकर धमाल मचाया था और अब वह बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉर्डर 2 फिल्म भी जल्दी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है। लेकिन उससे पहले जाट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार है, यह कहा जा सकता है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस के जो कमेंट्स आए हैं उनमें यह भी लिखा गया है कि जाट बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार है। अब जाट फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहता है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। 10 अप्रैल को फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।