ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई सनी देओल की फिल्म जाट
Jaat Movie Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हो चुकी है, फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर अंदाजा यह लगाया जा रहा था कि यह गदर 2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब वाहवाही हुई, लेकिन सिनेमाघरों में यह फिल्म दर्शकों की भीड़ जुटाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं दिख रही है। फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन का अंदाजा भी पूरी तरह से फेल साबित हुआ। फिल्म पहले दिन सलमान खान की सिकंदर की ओपनिंग डे कलेक्शन की बराबरी भी नहीं कर पाई है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने पहले दिन देश भर में 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जाट फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म सलमान खान की फिल्म के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें- पर्दे पर निभाया गांधी बापू की पत्नी का किरदार, 27 की उम्र में बनी बुजुर्ग महिला
सनी देओल की फिल्म जाट ओपनिंग डे के मुकाबले में गदर 2 को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है। सनी देओल की फिल्म जाट में सनी देओल का 90s वाला अवतार देखने को मिल रहा है। यह जबरदस्त एक्शन मूवी है। जिस वजह से यह कहा जा रहा है कि सनी देओल 2 साल बाद एक बार फिर एक्शन वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। 2 साल पहले लोगों ने उन्हें गदर 2 फिल्म में एक्शन करते हुए देखा था। ऐसे में दर्शकों के लिए एक अच्छा मौका है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हुए। वीडियोज में दिखाई दे रहा था कि सनी देओल की फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है, लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई। महावीर जयंती की छुट्टी भी थी, लेकिन लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वह कमाल नहीं दिखा पाई है जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी।