रणदीप हुड्डा ने बताया हाईवे के प्रमोशन से बाहर रखे जाने का दर्द
Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा इस समय अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने फिल्म हाइवे को लेकर भी बड़ी बात कह दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है की फिल्म हाईवे के प्रमोशन के दौरान उनका पत्ता काट दिया गया था, जबकि फिल्म के प्रमोशन के लिए इम्तियाज अली के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आ रहे थे। उस वक्त उन्हें काफी दुख हुआ था, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें उस वक्त समर्थन मिलता तो उन्हें काफी सहारा मिलता, उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ थोड़ी और आसान होती, करियर और आसान हो जाता।
शुभंकर मिश्रा को दिए गए इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने कहा कि हाईवे के प्रमोशन से मुझे बाहर रखने जाने का मुझे बहुत बुरा लगा था, मुझे नहीं पता कि वह क्यों हुआ था, लेकिन अगर उस वक्त मुझे सहारा मिलता, तो मेरी लाइफ और आसान हो जाती, करियर और आसान हो जाता। मैंने भी वह देखा, मुझे समझ नहीं आया कि रणबीर कपूर का इस फिल्म से क्या लेना देना है। शायद वहीं से उनका अफेयर शुरू हुआ और दोनों ने शादी कर ली, मैं उनकी शादी से बहुत खुश हूं और उन्हें मुबारकबाद देता हूं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बंगले में बिता सकते हैं वक्त, एक लाख से कम है किराया
रणदीप हुड्डा ने बताया कि मैं फिल्म के किसी भी प्रमोशन में नहीं था। आखिरी दिनों में शायद जब ट्रैक्शन नहीं पड़ रहा था, तब मुझे लेकर गए एक दो जगह। शायद शुरू से ही रणनीति यही थी वह आलिया भट्ट के आसपास ही प्रमोशन करेंगे। वह पिक्चर भी थोड़ी सी महिला शोषण पर थी, तो शायद उसको आगे रखा गया। जब पिक्चर लोगों तक पहुंची तो उन्हें एहसास हुआ कि अगर महावीर भाटी नहीं है तो फिल्म में कुछ भी नहीं। मतलब अगर मैं वैसा रोल नहीं करता तो पिक्चर वैसी नहीं बनती, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रणदीप हुड्डा ने लंबे समय के बाद लेकिन यह बता दिया है कि उन्हें उस वक्त काफी बुरा लगा था।