
असिस्टेंट डायरेक्टर से हीरो बने ईशान खट्टर
Ishaan Khatter Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर आज अपने अभिनय, डांस और फिटनेस के लिए मशहूर हैं। भले ही उन्होंने कम फिल्मों में काम किया हो, लेकिन हर प्रोजेक्ट में अपनी मेहनत और ऊर्जा से उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा है। 1 नवंबर 1995 को मुंबई में जन्मे ईशान, एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं। वहीं, सुपरस्टार शाहिद कपूर उनके सौतेले भाई हैं।
ईशान ने महज 10 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रख लिया था। उनकी पहली झलक 2005 की फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ में बतौर बाल कलाकार देखने को मिली। हालांकि शुरुआत में उन्होंने अभिनय से ज्यादा फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने पर ध्यान दिया। ‘धड़क’ में रोमांटिक हीरो बनने से पहले ईशान ने पर्दे के पीछे भी काम किया।
ईशान खट्टर ने साल 2016 में अभिषेक चौबे की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद 2017 में निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। फिल्म ने उनके अभिनय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। 2018 में ईशान को बॉलीवुड में असली पहचान मिली जब वे जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘धड़क’ में नजर आए। मराठी फिल्म ‘सैराट’ के इस हिंदी रीमेक में उनकी केमिस्ट्री और अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसके बाद ईशान ने मीरा नायर की वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में काम किया, जिसमें उन्होंने विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित भूमिका निभाई। फिर वे अनन्या पांडे के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आए, जो ओटीटी पर रिलीज हुई। इसके अलावा, उन्होंने कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हॉरर-कॉमेडी ‘फोन भूत’ में दर्शकों को हंसाया।
ईशान ने 2024 में नेटफ्लिक्स की इंटरनेशनल सीरीज ‘The Perfect Couple’ में काम किया, जिसमें उनके साथ निकोल किडमैन जैसी दिग्गज एक्ट्रेस थीं। इस सीरीज से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इसके बाद 2025 में उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जिसने उन्हें एक ग्लोबल स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। आज ईशान खट्टर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी जगह बना रहे हैं।






