
कृति सेनन (फोटो- सोशल मीडिया)
Kriti Sanon Farewell Post 2025: साल 2025 के आखिरी दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया के जरिए इस साल को भावुक अंदाज में विदाई दी। अपनी बेहतरीन अदाकारी और मजबूत किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली कृति इन दिनों फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2025 की खास झलकियों के साथ एक लंबा और दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
कृति सेनन ने अपने पोस्ट में बीते साल के अनुभवों को खुलकर साझा किया। उन्होंने लिखा कि 2025 ने उन्हें सिखाया कि असली ग्रोथ हमेशा शोर-शराबे के साथ नहीं होती, बल्कि वह चुपचाप, लगातार और अपने तरीके से आगे बढ़ने में छिपी होती है। एक्ट्रेस ने यह भी स्वीकार किया कि इस साल उन्होंने कई ऐसी कहानियां जीं, जिन्होंने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से चुनौती दी। उन्होंने लिखा कि जब सांस लेने की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने खुद को रुकने की इजाजत दी और समझा कि आराम करना भी उतना ही जरूरी है जितना मेहनत करना।
अपने नोट में कृति ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उन्हें सहारा दिया। उन्होंने लिखा कि उथल-पुथल और शांति के बीच उन्होंने बहुत कुछ सीखा, प्यार पाया और उन रिश्तों की अहमियत समझी, जो उन्हें घर जैसा एहसास कराते हैं। कृति के मुताबिक, वह इस साल को ज्यादा नरमी, मजबूती और मजबूत इरादों के साथ खत्म कर रही हैं और पूरे विश्वास के साथ 2026 की ओर बढ़ रही हैं। कृति सेनन का यह पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग उनके ईमानदार और सच्चे शब्दों की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ईशान खट्टर ने फोटोज में समेटा 2025 का सफर, फैंस का जताया आभार
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन आने वाले समय में फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में नजर आ सकती हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर के होने की चर्चा है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। यह फिल्म 2012 में आई सुपरहिट ‘कॉकटेल’ का सीक्वल बताई जा रही है और 2026 में इसके रिलीज होने की उम्मीद है।






