प्रशांत तमांग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Prashant Tamang Battle of Galwan Film Shooting Photos: इंडियन आइडल 3 के विजेता, मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग के अचानक निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 43 वर्ष की उम्र में दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें द्वारका स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संगीत और अभिनय की दुनिया में प्रशांत की पहचान एक सादगी भरे लेकिन प्रेरणादायक कलाकार के रूप में थी।
प्रशांत तमांग ने साल 2007 में इंडियन आइडल 3 में हिस्सा लिया था। उस वक्त वे कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। एक आम पुलिसकर्मी से देश के चहेते सिंगर बनने तक का उनका सफर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना। दार्जिलिंग की पहाड़ियों से निकले प्रशांत ने अपनी सादगी और मधुर आवाज से पूरे देश का दिल जीत लिया था।
कम लोगों को पता है कि प्रशांत तमांग जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले थे। हालांकि फिल्म में उनके किरदार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन साल 2025 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म सिटी, गोरेगांव से शूटिंग की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वे क्रू मेंबर्स के साथ दिखाई दिए थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यह पल उनके लिए बेहद खास है और वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब प्रशांत के निधन के बाद यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है।
फिल्म में उनके को-एक्टर अनुप बिक्रम शाही ने भी उन्हें याद करते हुए भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि सेट पर प्रशांत बेहद मिलनसार और पॉजिटिव इंसान थे और उनकी अचानक मौत पर यकीन करना मुश्किल है। प्रशांत तमांग के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग से उनका जुड़ाव और कोलकाता पुलिस में उनकी सेवाएं उन्हें बंगाल के लोगों के दिलों के बेहद करीब बनाती हैं।
ये भी पढ़ें- धुरंधर 2 और टॉक्सिक से डरता नहीं हूं, मुकेश भट्ट ने बताया क्यों टली आवारापन 2 की रिलीज डेट
पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रशांत तमांग ने साल 2011 में फ्लाइट अटेंडेंट गीता थापा से शादी की थी। उनकी एक बेटी आरिया है, जिससे वे बेहद प्यार करते थे। सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपनी पत्नी और बेटी के साथ खूबसूरत पल साझा करते रहते थे। उनके असमय निधन से परिवार, फैंस और इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है।