पवनदीप राजन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन को आज हर कोई जानता है। लेकिन हाल ही में सिंगर एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास हुआ जब वह एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में उनकी SUV सड़क किनारे खड़े एक कैंटर ट्रक से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और पवनदीप समेत उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, इस दुर्घटना में पवनदीप को कई गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली-एनसीआर के एक बड़े अस्पताल में स्थानांतरित कर ICU में भर्ती किया गया। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि सिंगर को ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखा गया है और उनके कई अंगों में फ्रैक्चर हैं।
ICU से सिंगर की पहली तस्वीर वायरल
इस बीच पवनदीप की सेहत को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उन्हें होश आ गया है और वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। ICU से उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में पवनदीप अस्पताल के बिस्तर पर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि उनके चेहरे पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़े- पाकिस्तानी एक्टर से शादी करने जा रही थीं ये एक्ट्रेस, हमले के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ उठाई बंदूक
तस्वीर देखकर फैंस ने ली राहत की सांस
अब फैंस को यह तस्वीर देखकर थोड़ी राहत जरूर मिली है और वे लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सिंगर की टीम ने भी उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेल्थ अपडेट साझा किया है, जिसमें बताया गया कि पवनदीप की हालत अब स्थिर है और डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज जारी है। आपको बता दें, इस सड़क दुर्घटना के समय उनके साथ मौजूद कार चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हुए थे, जिनका इलाज अस्पताल में अभी भी चल रहा है।