इमरान खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Vir Das Imran Khan Film: आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह बना हुआ है। अब इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार किस्सा सामने आया है, जिसे खुद फिल्म के निर्देशक और अभिनेता वीर दास ने साझा किया है। वीर दास ने बताया कि किस तरह अभिनेता इमरान खान ने बेहद सादे और अनपेक्षित अंदाज में इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई और यह एक छोटा सा मैसेज आगे चलकर एक अहम किरदार में बदल गया।
वीर दास ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस पल को याद करते हुए बताया कि एक दिन अचानक उन्हें इमरान खान का मैसेज मिला। वीर के मुताबिक, इमरान आमतौर पर व्हाट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, ऐसे में उनका मैसेज आना अपने आप में चौंकाने वाला था। मैसेज में इमरान ने लिखा था कि सुना है फिल्म अच्छी बन रही है, क्या मैं इसमें कुछ मजेदार कर सकता हूं? वीर दास के लिए यह मैसेज खास था, क्योंकि इमरान पिछले कई सालों से फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं और बहुत चुनिंदा प्रोजेक्ट्स ही करते हैं।
वीर दास ने बताया कि इमरान की इस सादगी और ईमानदारी ने उन्हें तुरंत प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि जब इमरान ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई, तो उन्हें लगा कि उनकी वापसी को खास बनाना उनकी जिम्मेदारी है। इसके बाद वीर ने स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करना शुरू किया और इमरान के लिए एक ऐसा किरदार गढ़ने लगे, जो न सिर्फ मजेदार हो बल्कि दर्शकों के लिए भी नया और अलग अनुभव लेकर आए।
वीर ने आगे कहा कि मैंने इमरान खान से कहा कि मुझे थोड़ा वक्त दीजिए। मैं आपके लिए ऐसा किरदार लिखूंगा जो थोड़ा पागलपन भरा होगा और कुछ ऐसा होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया। फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को अपनी चुलबुली कॉमेडी और अनोखे अंदाज से प्रभावित कर चुका है। फिल्म में वीर दास के साथ मोना सिंह, शारिब हाशमी और मिथिला पालकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।