बॉलीवुड फिल्में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Haq Movie Box Office Report: बॉलीवुड में नवंबर की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार साबित होने वाली है। इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की एंट्री से पहले ही ट्रेड सर्कल में हलचल मच गई है, क्योंकि इसके आने से दो हिट फिल्मों ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है।
दरअसल, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म ‘थामा’, आयुष्मान खुराना की दमदार परफॉर्मेंस की वजह से लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 16 दिनों में 125.95 करोड़ की कमाई की थी, जबकि 17वें दिन सुबह तक इसका टोटल कलेक्शन 126.73 करोड़ पहुंच चुका है। हालांकि, 145 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म को अभी भी अपने खर्च की भरपाई करनी बाकी है।
वहीं दूसरी तरफ, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 16 दिनों में 70.2 करोड़ कमाए और 17वें दिन तक इसका कलेक्शन 71.12 करोड़ पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड लेवल पर इस फिल्म ने 94 करोड़ बटोर लिए हैं, यानी यह बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
इस लिहाज से देखें तो ‘थामा’ की भव्यता और बड़े बजट के बावजूद फिल्म का मुनाफा सीमित है, जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ छोटे बजट में भी तीन गुना कमाई कर चुकी है। अब ‘हक’ की रिलीज से स्थिति और रोचक हो गई है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इमरान और यामी की जोड़ी के चलते फिल्म की ओपनिंग अच्छी हो सकती है, क्योंकि दोनों की फैन फॉलोइंग शहरी इलाकों में मजबूत है। यदि ‘हक’ को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है, तो ये ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दोनों की कमाई पर गहरा असर डाल सकती है।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार से ऋतिक रोशन तक, करोड़ों में बनीं ये 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर निकलीं सुपर फ्लॉप
फिलहाल अब देखना यह होगा कि ‘हक’ की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं। क्योंकि फैंस इमरान हाशमी को लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।